होममेड केरेटिन मास्क (home made keretin mask)
दोस्तों पार्लर मैं कई तरह के बालों बालों से संबंधित ट्रीटमेंट किए जाते हैं। परंतु वे छोटे से छोटे ट्रीटमेंट का बहुत ज्यादा चार्ज करतेहै और सभी इतने सक्षम नहीं होते हैं कि वह पार्लर के अंदर जाकर महंगा ट्रीटमेंट करवा सके आज हम आपके लिए एक ऐसी होम रिमेडी लेकर के आए हैं जिससे आप बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे।
तो लिए हम इस keretin मास्क को घर पर बनाएं
हमें केराटिन मास्क बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए उसका नाम है_
1. Boiled rice
2. केला
3. ओलिव ऑयल
4. नारियल तेल
5. विटामिन ई कैप्सूल
सबसे पहले हम मिक्सर के जार मैं आधा कटोरी चावल जो की उबले हुए हो उन्हें डाल दे इसके बाद एक बारीक कटा हुआ केला डाल दे।
फिर उसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिला दे और जैतून का तेल अगर उपलब्द हो तो उसे भी मिला दे और विटामिन कैप्सूल डाल कर अच्छी तरह से मिक्सर में पेस्ट बना ले।
इस पेस्ट को अपने बालो केछोटे छोटे सेक्शन बना कर उनमें अच्छी तरह से लगाएं और एक घंटे बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धोले। आपको यकीन नहीं होगा कि आपके बाल बहुत स्मूद और शाइनी हो जाएंगे।
Post a Comment