रूखे बालों को सिल्की बनाने का तरीका rukhe baalon ko silky kaise banaye
दोस्तों इस समय हमारे बाल बहुत ही ज्यादा बेजान और रूखे होने लग गए हैं इसका कारण और कुछ नहीं बढ़ता हुआ प्रदूषण है।
और हमारे पास सीमित समय ही होता है जिसमें हमें घर का काम ऑफिस का काम और बाहर के अन्य कामों को जल्द से जल्द करना पड़ता है ऐसे में हमें अपने ऊपर समय देने का ख्याल ही नहीं आता जिसके कारण हमारा फेस स्किन और हमारे बाल बहुत ही बेजान हो जाते हैं हमें समय-समय पर इनका अवश्य ध्यान देना चाहिए जिससे इनको पूरी तरह से पोषण मिल सके।
आईए जानते हैं हम अपने रूखे बालों को सिल्की कैसे बनाएं
रूखे बालों को सिल्की बनाने के लिए दही का इस्तेमाल
दोस्तों आपने सुना होगा की दही हमारी और हमारे बालों को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला एक इनग्रेडिएंट है इससे हमारी स्किन भी बहुत ज्यादा गला करती है और इसे हमारे बाल भी बहुत ज्यादा शाइन करने लग जाते हैं तो दोस्तों यदि आपके पास ज्यादा कोई भी इनग्रेडिएंट ना हो तो सिर्फ एक ही इनग्रीडिएंट दही से आप अपने बालों को बहुत ही ज्यादा शाइनी बना सकते हैं इसके लिए आपको
अच्छा गड़ा दही लेनाऔर इसे अपने बालों के दो क्षेत्र करते हुए अच्छे से अपने बालों में लगा लेना है।
बालों में लगाने के बाद हमें हल्के हाथों से अपने बालों की ऊपर से नीचे तक मसाज करनी चाहिए 10 मिनट तक लगभग मसाज करने के बाद हमें अपने बालों को किसी हेयर पिन से जुड़ा बना लेना है और इसे हमें आधे घंटे तक रख लेना है फिर नॉर्मल वाटर की सहायता से हमें अपने बालों को धो लेना है फिर थोड़ा सा शैंपू लेकर के हमें अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लेना है आप देखेंगे कि एक ही वॉश में हमें इतने सिल्की और शाइनी बाल मिल जाएंगे।
Post a Comment