पिंपल के बाद हो रहे दाग धब्बों को दूर करे(benzoil peroxide)

 पिंपल और दाग धब्बे हटाने के उपाय

Pimples k daag dhabbe


दोस्तों कभी ना कभी आपको इस दूर से जरूर गुजरना पड़ा होगा पिंपल्स हमारे चेहरे को खराब कर देते हैं और ऐसे निशान छोड़ देते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा बहुत ही ज्यादा बड़ा और पहले से बहुत खराब नजर आता है पिंपल की वजह से चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे छूट जाते हैं हम बहुत सारे उपाय करते हैं मगर हमें इसका कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता तो आईए जानते हैं कि हम ऐसा सही तरीका अपने जो पिंपल के दाग धब्बों को जड़ से ही खत्म कर देगा।

पिंपल के लिए बेंजोयल पराक्साइड (benzoil peroxide)

पिंपल हटाने का जेल


दोस्तों जब भी हम किसी भी स्क्रीन के डॉक्टर के पास जाते हैं तो हमें पिंपल का केवल और केवल एक ही इलाज होता है और वह है बेंजोयल पराक्साइड यह एक जेल होता है जो एक ट्यूब में मिलता है और हर डॉक्टर पिंपल के लिए यही सजेस्ट करता है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बेंजोयल पराक्साइड पिंपल की कई वैरियेंस जैसे कि बस वाले पिंपल वाइटहेड्स छोटे दाने इन सभी को जड़ से खत्म कर देता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप अपने फेस को रात को धो ले और उसके बाद आप किसी भी अच्छे मॉइश्चराइजर से अपने फेस को मॉइश्चराइज कर दें इसके बाद आपको डॉट डॉट में जहां पर भी अफेक्टेड एरिया है यानी कि जहां पर भी पिंपल है उसके ऊपर आपको यह डॉट डॉट में यह जेल लगा लेना है इसे लगाने के 2 घंटे तक इसे रखना है और फिर अपने फेस को वॉश कर लेना है यदि आप रात को लगाकर सोना चाहते हैं तो आप इसे ओवरनाइट भी रख सकते हैं और यदि नहीं तो सुबह में आप जब भी फेस वॉश करें उसके बाद आप इसे यूज करें और उसके दो-तीन घंटे में आप अपने फेस को वॉश करके अच्छे से बाद में मॉइश्चराइज कर ले इससे आपकी पिंपल में बहुत ज्यादा हद तक सुधार होगा।

दोस्तों इसमें आपको सब्र रखना होगा इस क्रीम को आपको कम से कम एक महीना उसे करना होगा उसके बाद आपको इसके रिजल्ट अपने आप दिखने लग जाएंगे और यदि आपके पिंपल पर यह वर्क कर रहा है तो जरूर यह पिंपल के दाग धब्बों पर भी वर्क करता है इसलिए आप इसे लगाना नहीं छोड़े और कम से कम 3 महीने तक आप इसे उसे करते रहे और जैसे ही आप पूरी तरीके से ठीक हो जाए आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जैसे कि हफ्ते में तीन बार फिर हफ्ते में दो बार फिर महीने में दो-तीन बार इस तरीके से आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जिससे कि यह वापस से आपका फेस पर पिंपल नहीं आने देगा धन्यवाद

Post a Comment