जानिए एक हफ्ते में चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय
दोस्तों चाहे लड़का हो या लड़की हम सभी चाहते है की हम कही भी जाएँ तो हम सबसे आकर्षक और सुंदर लगे इसके लिए हम कई कास्मेटिक ट्राई करते है,पार्लर में घंटों अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करते है मगर नतीजा हमें हमारी एक्सपेक्टेशन के अनुरूप नही मिल पाता क्युकी हम हमारे फेस या बॉडी को केमिकल्स अप्लाई करके और भी ज्यादा ख़राब कर देते है, हम यदि पहले के बारे में सोचे तो पहले लोग घर पर ही अलग अलग घरेलु नुस्खे अपनाकर अपनी स्किन का ख्याल रखते थे जिससे उन्हें कोई साइड इफ़ेक्ट नही होता था तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ इफेक्टिव चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप एक हफ्ते में ही अपने आपको गोरा और सुंदर बना सकते है तो आईये जानते है "चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय"
निम्बू से चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय
दोस्तों निम्बू हमारे चेहरे पर एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है और निम्बू आसानी से हमारी रसोई में हमें मिल जाता है तो आइये जानते है की निम्बू से चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय क्या है
1.दोस्तों सबसे पहले हम एक बाउल लेंगे फिर उसमे हम एक चम्मच काफी पाउडर,आधा चम्मच शक्कर,एक चुटकी हल्दी,एक चम्मच एलोवेरा जेल और अंत में हम नीबू के रस की कुछ बुँदे डालेंगे जिससे हमारा एक बोहोत ही असरदार फेस स्क्रब बनके तयार हो जायेगा
इसके बाद हमे तुरंत ही इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है क्युकी अगर हम थोड़ी भी देर लगायेंगे तो शक्कर पिगल जाएगी और हमारा स्क्रब काम नही करेगा; अब इसे अपने पुरे चेहरे पर लगाकर इसकी सर्कुलर मोशन में धीरे धीरे massage करनी है,करीबन 15 से 20 मिनट तक massage करने के बाद इसे सादे पानि से धोले एसा हफ्ते में तीन बार इस उपाय को करने से चेहरे के सारे दाग धब्बे,चेरे की डैड स्किन और झुर्रियां तथा अनेक चेहरे की समस्याएं ख़त्म होने लगती है और चेहरा सेक हफ्ते में ही गोरा और सुंदर दिखाई देने लगता है
2. दूसरा असरदार नुस्खा जो हम बताने जा रहे है उससे आपका ना केवल रंग गोरा होगा इसके आलावा आपकी स्किन से डार्क स्पॉट ,स्किन टैनिंग ,dulness,और पिगमेंटेशन जैसे अनेक समस्याएं दूर हो जाएँगी तो आइये जानते है की किस तरह से हमें इसे बनाना है
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए एक बाउल ,एक चम्मच हनी यानि शहद,और एक चम्मच नीबू का रस,और दो से तीन चम्मच बेसन,in सभी की हमें अछे से मिलाना है और फिर ये हमारा फेस पैक बनके रेडी हो जायेगा
उसके बाद हमें इसे अपने पुरे चेहरे पर अप्लाई करना है और करीबन 20 से 25 मिनट तक रखने के बाद गिले हाथो से 5 मिनट तक अछे से मसाज करनी है और फिर इसे ठन्डे पानि से धो लेना है ,एसा करने से आपका चेहरा चमकने और ग्लो करने लगता है
पिंपल के बाद हो रहे दाग धब्बे को कैसे मिटाए
3.चेहरे को गोरा करने की थर्ड रेमेडी है की आप सबसे पहले एक निम्बू लेलें फिर उसको बिच में से आधा काट लें,उसके बाद आप उसपर एक चुटकी हल्दीदल डे और उस निम्बू से ही अपने चेहरे पर धीरे धीरे मसाज करे एसा करने से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है और आपकी स्किन टोन ब्राइट होने लगाती है क्युकी निम्बू एक नेचुरल ब्लीच है और हल्दी में एंटीबायोटिक गुण होने से चेहरे का निखार बढ़ता है तो दोस्तों आप इसे भी जरुर अपना कर देखिएगा
एलोवेरा से चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय
1.दोस्तों आप सभी जानते है की एलोवेरा हमारी स्किन और हेल्थ के लिए कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है हम एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को गोरा और सुंदर आसानी से बना सकते है तो आईये जानते है की वै कोंसे नुस्खे है जिनकी मदद से हम सुंदर बन सकते है
सबसे पहले एक बाउल में आप दो चम्मच एलोवेरा जेल डाले फिर उसमे आप आधा चम्मच निम्बू और आधा चम्मच शक्कर डाले और फिर यदि आपके पास गुलाब जल उपलब्ध हो तो एक चम्मच गुलाब जल भी डाले इसका पेस्ट बनाकर आप पुरे चेहरे पर इसे अप्लाई करे और 15 से२० मिनट तक इसकी मसाज करे ये स्क्रब आपकी स्किन से टैनिंग हटाएगा और चेहरे की डैड स्किन और दाग धब्बे हटाने में भी आपकी मदद करेगा और आपके चेहरे पर इससे एक अच्छा निखार आएगा
2. दूसरा उपाय है की दोस्तों आप सबसे पहले रो एलोवेरा को बिच मेसे आधा काट लें उसके बाद आप उसपर एक चुटकी हल्दी डाल लें फिर इसे आप अपने चेहरे पर 15 मिनट तक मलें,एसा करने से स्किन ग्लोविंग बनती है और हल्दी से चेहरे पर निखार बढ़ता है
3.आप यदि अपनी स्किन को बोहोत रीफ्रेशिंग और ग्लोइंग बनाना चाहते है तो आप ice tray के अंदर एलोवेरा का जेल,और थोडा गुलाब जल डाल लें ध्यान रहे आप फ्रेश एलोवेरा जेल का प्रयोग करे ना की मार्किट वाला जेल
फिर आप ice tray को फ्रीज में रख दें और जब इस जेल की क्यूब्स बन जाये तो फिर आप उनसे अपने चेहरे पर धीरे धीरे massage करे एसा करने से चेहरा रीफ्रेशिंग और ग्लोइंग बनता है और चेहरे पर एसा रोजाना करने से चेहरा गोरा होने लगता है
Post a Comment