स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)

स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)

 स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)


दोस्तों हम सभी को गोरी त्वचा बहुत ज्यादा लुभाती है परंतु बहुत से लोगों को स्किन से संबंधित बहुत सारी समस्याएं हो जाती है जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान होते हैं और खोजने लगते हैं की  सांवली त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है या स्किन को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है इन आदि समस्याओं के समाधान और सवालों के जवाब के साथ हम आज यह पोस्ट लेकर के आए हैं जिसका नाम है "स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)"इसके माध्यम से आप अपने चेहरे को बहुत ज्यादा निखार सकती हैं और अपने चेहरे को बेदाग व ग्लोइंग बना सकती हैं तो ज्यादा समय ना गंवाते हुए आइए पढ़ते हैं"स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)".



    त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय:

    1. एक्ने को दूर करने के लिए


    दोस्तों हम सभी जानते हैं कि ekne से हर व्यक्ति या कहें तो 90% लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं आप इसे कैसे खत्म कर सकते हैं आइए जानते हैं
    एक्ने को दूर करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दही ले फिर उस दही में आप एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर कॉटन की सहायता से या किसी ब्रश की सहायता से पूरे फेस पर लगाएं।इस मास के को अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे के सारे पिंपल्स और दाग धब्बे मिट जाते हैं तथा चेहरा साफ और गोरा हो जाता है

               जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 

    2. ड्राई स्किन को दूर करने के लिए



    Dry skin की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस पूरे पेज को अपने फेस पर अच्छे से लगाए और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को मसाज करते हुए धोएं।ऐसा करने से आपकी ड्राई स्किन बिल्कुल नंबर जाती है और धीरे-धीरे यह समस्या खत्म होने लगती है बशर्ते आप इसका रोजाना इस्तेमाल करें या फिर हफ्ते में दो बार या तीन बार जरूर इसे अपनाए।(आप पढ़ रहे हैं :स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)

    3. ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए



    ब्लैक हेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही लें और उसमें आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं फिर इस पेस्ट को आप किसी ब्रश रवि की सहायता से अपने पूरे फेस पर लगाएं और करीबन 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर आप इससे मसाज करते हुए धीरे-धीरे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी ब्लैक एड्स की सारी समस्याएं दूर हो जाती है और चेहरा क्लीन और गोरा हो जाता है परंतु आपको इसका इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार जरूर करना चाहिए ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो भी बढ़ता है।

    4. ऑयली स्किन के लिए



    बहुत से लोग ऑयली स्किन के कारण बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं ऑइली स्किन होने के कारण भी अपना मेकअप भी ठीक से नहीं कर पाते और बार-बार अपने चेहरे को साफ करते रहते हैं आपकी इस समस्या के समाधान के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही एक चम्मच ओटमील और आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर इस पेस्ट को आप अपने फेस पर लगाएं और करीबन 30 मिनट बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करते हुए धोले ऐसा करने से आपकी ऑयली स्किन की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है।(
    आप पढ़ रहे हैं :स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय(skin gora karne ke gharelu upaye)

    5. रिंकल्स यानी झुर्रियां हटाने के लिए


    दोस्तों कम उम्र में भी बहुत से लोगों के फेस पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं इस समस्या से निजात पाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दही ले उसमें आधा चम्मच शहद और दो चम्मच बनाना पेस्ट यानी केले का पेस्ट ले ले फिर इन दिनों सामग्री को अच्छे से मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाएं इस मास को को लगाने से चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से बहुत जल्द निजात मिलती है और स्किन टाइटनिंग में मदद मिलती है इससे आपके चेहरे पर कसावट आ जाती है और चेहरा जवान और गोरा लगने लगता है परंतु आपको इसका उपयोग हफ्ते में तीन बार जरूर करना चाहिए।

    तो दोस्तों यह थी हमारी कुछ टिप्स जिनके माध्यम से आप अपनी त्वचा को गोरा कर सकते हैं तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट "स्किन गोरा करने के घरेलू उपाय (skin gora karne ke gharelu upaye)"
     पसंद आई हो तो अपने रिश्तेदारों में से जरूर शेयर करें एवं हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं! धन्यवाद

    Post a Comment