गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय और ब्यूटी टिप्स  (garmiyon me gore hone ke gharelu upay और ब्यूटी टिप्स )

गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

दोस्तों हम सभी जानते है की गर्मियों में हमारी स्किन डार्क हो जाती है। और हम रोज़ाना के काम के चलते अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते। और अंत में हमारी स्किन पर डैड  स्किन,पिग्मेंटेशन,पिम्पल्स,रिंकल्स,और डार्कनेस जैसी कई समस्या हो जाती है। और हम सभी "गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय" हर जगह खोजने लगते है। परन्तु यदि हम शुरू से अपनी स्किन का ख्याल रखे तो हमें इतनी  सारी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ता। तो आइये आज हम आपको "गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय" की पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु उपाय और  ब्यूटी टिप्स  


    चेहरा साफ़ कैसे करे 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


    गर्मियों में हमें अपने चेहरे का विशेष खयाल रखना होता है। गर्मियों में बार बार पसीना आने के कारण हमारे चेहरे का काला होना आम बात है। और बार-बार पसीना साफ करने के कारण चेहरे पर बैक्टीरिया का जमाव होने लगता है जिस कारण आपके चेहरे पर पिंपल्स जैसी समस्याएं होने लगती है। इसीलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि गर्मियों में आप अपने चेहरे को हर 2 घंटे के भीतर धोएँ। ऐसा करने से चेहरे पर जमा बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और चेहरा खिला-खिला और हाइड्रेट रहता है।

     चेहरे की क्लींजिंग कैसे करे 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


     आप जब भी सुबह  उठे तो  क्लीसिंग मिल्क से अपने चेहरे कोजरूर साफ करें। और करीब दिन में दो बार। अपने चेहरे को क्लीनिंग करें। cleansing करने से चेहरे की सारी   धूल मिट्टी और ऑयल निकल जाता है। जिससे आपकी त्वचा सांस लेने लगती है। और pores के अंदर की भी सारी गंदगी बाहर आ जाती है जिस कारण पिंपल्स नहीं होते और चेहरे की अच्छे से सफाई हो जाती है।

     स्क्रब करने का तरीका 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

    दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी में हमारी स्किन पर बहुत ज्यादा दर्द और ऑयल जमा हो जाता है तथा बार-बार पसीना आता है जिस कारण हमारी स्किन बहुत ज्यादा खराब हो जाती है तो उसे सही करने के लिए और गर्मियों में गोरे होने के लिए आप एक हफ्ते में दो बार जरूर स्क्रब का इस्तेमाल करें इसके लिए आप कोई भी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे तो आप स्क्रब को घर पर भी बना सकते हैं स्क्रब करने से चेहरे की डेड स्किन उतर जाती है और चेहरे पर निखार आ जाता है।

    टोनर लगाने का तरीका 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)


    दोस्तों आप सभी को पता होगा कि दोनों हमारी स्किन के लिए कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं टोनर से आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाती है जिससे कि चेहरे पर काले दाग धब्बे या पिंपल्स जैसी समस्या नहीं होती है तथा रिंकल्स भी खत्म हो जाते हैं टोनर से आपकी स्कीन के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं इस कारण आपके चेहरे पर गंदगी जमा नहीं हो पाती और चेहरा खिला-खिला दिखता है तो आप रोजाना सुबह उठकर मुंह धोने के बाद अपना फेस वाश करें और उसके बाद आप नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर का इस्तेमाल आप एक दिन में तीन बार आसानी से कर सकते हैं।

     एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

    हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा हमारी स्किन के लिए कितना ज्यादा उपयोगी है एलोवेरा से स्किन की सभी दाग धब्बे मिट जाते हैं स्किन टाइटनिंग का काम करता है यह और एलोवेरा से चेहरे की झुर्रियां और छाया चेहरे की सभी समस्या का निदान हो जाता है इसीलिए आप रोजाना एलोवेरा को अपने चेहरे पर जरूर लगाएं इसके लिए चाहे तो आप फ्रेश एलोवेरा जेल भी ले सकती हैं और या फिर बाजार से मिलने वाला एलोवेरा जेल भी आप अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें और अपने चेहरे पर अधिक ग्लो पाने के लिए आप उसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकती हैं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे से पिंपल्स को गायब कर देते हैं और चेहरे पर ग्लो लाते हैं।

     मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

    गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)

    मुल्तानी मिट्टी को कौन नहीं जानता मुल्तानी मिट्टी से आप अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं और गर्मी में यदि हम मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का प्रयोग करें।

     आप एक  बाउल में दो चम्मच  मुल्तानी मिटटी में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। फिर फैस पैक की तरह इसे अपने चेहरे पर लगाएं। और लगभग 25 मिनट बाद धोलें। इसे हफ्ते में तीन बार नियमित रूप से  इस्तेमाल करे। इससे आपका चेहरा गोरा हो जायेगा और चेहरे से सम्बंधित सभी समस्याएं भी ख़त्म हो जायेंगे।



    तो दोस्तों ये थी कुछ टिप्स जिन्हे फॉलो करके आप गर्मियों में गोरा  होने का  तरीका जान सकते है तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट " गर्मियों में गोरे होने के घरेलु  उपाय (garmiyon me gore hone ke gharelu upay)" पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों में इसे जरूर शेयर करे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

    Post a Comment