Multani mitti ke fayde (benefits of fuller earth)
दोस्तों मुल्तानी मिट्टी को कौन नहीं जानता यह पुराने जमाने से चली आ रही सौंदर्य बढ़ाने की औषधि है। अर्थात इसे हर कोई सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाता है और लाया जाता था। क्योंकि यह पुराने जमाने से उपयोग में लाई जाने वाली मिट्टी है।दोस्तों multani mitti ke fayde बोहोत सारे है। आजकल कई स्किन केयर उत्पादों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है। तरह-तरह के उबटन मार्केट में मुल्तानी मिट्टी के द्वारा बनाए जाते हैं क्योंकि यह स्किन के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है।multani mitti ke fayde केवल स्किन के लिए ही नहीं होते हैं बल्कि multani mitti ke fayde बालों के लिए भी उतने ही कारगर साबित होते हैं जितने की सुंदरता बढ़ाने के लिए तो इस लेख में आप की मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या होते हैं यह आसानी से जान सकते हैं हमने इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी है।तो आइये जानते है multani mitti ke fayde
यह भी जरूर पढ़े : 7 dino me gora hone ka tarika in hindi
क्या है मुल्तानी मिट्टी (what is fuller's earth)
दोस्तों मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी मिट्टी है जिससे ना केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए बालों के लिए बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी उपयोग में लाया जाता है और मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम सोडियम और कैल्शियम नामक गुण पाए जाते हैं मुल्तानी मिट्टी में मोंटमोरिल्लोनाइट (Montmorillonite) तथा attapulgite एवं palygorskite नामक खनिज तत्व भी पाए जाते हैं जिससे कि यह बहुत उपयोगी मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सेस ऑयल यानी एक्स्ट्रा ऑयल को निकालती है तथा इसकी होने वाली किसी भी प्रकार की इचिंग यानी खुजली से राहत देती है।
multani mitti ke fayde-(uses and benefits or fuller's earth)
- अपने एंटीबायोटिक गुणों के कारन मुल्तानी मिटटी प्राचीन कल से ही हमारे चेहरे और बालों के लिए उपयोग में लायी जाती है।
- यह एक तरह की मिटटी होती है। इसमें मौजूद सिलिका,लोह तत्त्व,कैल्सियम,मैग्नीशियम,और डोलोमाइट जैसे अच्छे तत्त्व इसे बोहोत ज्यादा उपयोगी बनाते है।
- अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का यह सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है।
- यह त्वचा को जवान रखती है।
- उम्र के कारन ढीली पड़ी त्वचा भी टाइट हो जाती है।
- यह स्किन टोन को अच्छा कर देती है।
- यदि किसी कारन से चेहरे पर दाग धब्बे और रेशेस हो जाये तो मुल्तानी मिटटी के प्रयोग से बोहोत ज्यादा ठंडक मिलती है।
- यह चेहरे के रिंकल्स और झुर्रियों को भी ख़त्म कर देती है।
- आप अगर रोज़ाना कीसी काम से बहार जाते है और आपको सुन टैनिंग हो गयी है तो यह आपकी टेन हटाने में भी मददगार है।
- यह बोहोत समय से आई हुई चेहरे की डेड स्किन को भी मुल्तानी मिटटी जट से हटा देती है है।
- यह प्राकृतिक तरीके से फेस को मोइस्चराइस भी करती है।
- इससे चेहरे में कसावट बानी रहती है।
- यह फेयरनेस बढ़ने के लिए जनि जाती है।
- हफ्ते में यदि दो बार इसका उपयोग नियमित रूप से किया जाता है तो यह आपके चेहरे को बोहोत अधिक फायदा पहुँचती है।
- मुल्तानी मिटटी में यदि दही और निम्बू मिलाकर लगाया जाये तो ये आपके चेहरे से दाग धब्बो को मीटर फेयरनेस प्रदान करती है।
- यह ख़ुबसूरती पाने का सबसे अच्छा साधन है।
- प्रदुषण और अधिक तेलिया त्वचा होने के कारन चेहरे पैर बोहोत अधिक मुंहासे होने लगते है ऐसे ने यदि मुल्तानी मिटटी और नीम का पेस्ट लगाने से बोहोत अधिक फायदा होता है।
- नीम के अंदर एंटीबायोटिक गन होते है जो पिम्पल ठीक करने के लिए काम में लाया जाता है ऐसे में यदि मुल्तानी मिटटी को उसके साथ लगाया जाये तो यह पिम्पले ठीक करने के साथ साथ चेहरे पैर फेयरनेस भी बढ़ती है।
- मुल्तानी मिटटी ओपन पोर्स से भी निजात दिलाती है।
- यह एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र का काम करती है जो हाथो और पेरो की भी अच्छे से सफाई करताी है। क्यों की इसमें भरपूर मात्रा में मेगनीसियम होता है तो ये बॉडी की अच्छे से सफाई करती है।
- यह त्वचा में ठंडक भी पहुँचती है। जिससे त्वचा में ताजगी बानी रहती है।
दोस्तों आप सभी जानते है की मुल्तानी मिटटी के उपयोग से हम अपने आप को सूंदर और आकर्षक बना सकते है,परन्तु क्या आप ये भी जानते है की इसका उपयोग बालो तथा स्वास्थ्य के लिए भी किया जाता है। तो हम इस लेख के माध्यम से जानते है की मुल्तानी मिटटी के क्या क्या फायदे है। सबसे पहले हम त्वचा के बारे में जानेंगे की यह किस किस प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक है।
मुल्तानी मिटटी के त्वचा के लिये फायदे (multani mitti benefits for skin)
1.पिम्पल के लिये मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for acne)
सामग्री -
- मुल्तानी मिटटी पाउडर
- एक चुटकी हल्दी
- गुलाब जल
लगाने का तरीका -
सबसे पहले एक बाउल में आप दो चम्मच मुल्तानी मिटटी ले। फिर उसमे एक चुटकी हल्दी मिला लें। तथा गुलाब जल डालकर फेस पैक तैयार करे। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर २० मिनट रहने दें। फिर नार्मल पानी की सहायता से धो ले। इस लेप को लगाने से चेहरे के सारे पिम्पल्स और एक्ने स्कार्स गायब हो जाते है तथा चेहरा बेदाग और ग्लोइंग नजर आने लगता है।
ध्यान रहे आप इसे लगाकर बोले नहीं वरन चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने लगती है।
यह भी जरूर पढ़े
Pimple hatane ka tarika.top ten home remedies for pimples
2. सन टेन या पिग्मेंटेशन (छाया )के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for pigmentation and sun ten)
सामग्री -
- दो चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर
- दो चम्मच बेसन
- कच्चा दूध
लगाने का तरीका -
एक बॉल में आप मुल्तानी मिटटी पाउडर में बेसन मिळाले। इसे तब तक मिलाये जब तक इसमें गांठ न हटे। उसके बाद इसमें आप कच्चा दूध मिला लें। फिर इसका अच्छा पेस्ट बना ले। उसके बाद इस पेस्ट को आप अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए। फिर 30 मिनट बाद इसे धो लें।
3. झुर्रियां हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for wrinkles)
सामग्री -
- एक चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच मुल्तानी मिटटी
- गुलाब जल
लगाने का तरीका -
एक बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना ले। फिर इसे अपने चेहरे व् गर्दन पर लागले। फिर 15 से 20 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो ले। इससे चेहरे की सारि गन्दगी निकल जाती है और चेहरे की झुर्रियां ख़त्म होने लगती है।
सामग्री -
4 फेस पर इंस्टेंट ग्लो के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for face glow)
सामग्री -
- मुल्तानी मिटटी पाउडर
- दही
- गुलाब जल
लगाने का तरीका -
एक बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर ले लें। फिर उसमे आप दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बनाये। फिर उसमे आप गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करे। और अपने चेहरे व् गर्दन पर लगाएं। और लगभग 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर छोड़ दे और फिर सादे पानी से धो ले। आपके चेहरे पर आ जाएगा।
5. चेहरे से डैड स्किन हटाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे (multani mitti for dade skin )
सामग्री -
- मुल्तानी मिटटी
- पपीता पल्प
- गुलाब जल या विटामिन इ कैप्सुल्स
लगाने का तरीका -
इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में दो चम्मच पपीता का पेस्ट डालकर और फिर उसमे गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाये। और एक अच्छा पेस्ट बनाले। अब इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाए और करीब आधे जानते बाद इसे धो लें यह नुस्खा आपके चेहरे से डैड स्किन को रिमूव करता है और नै और खिली खिली त्वचा प्रदान करती है।
ballon ke liye multani mitti ke fayde (benefits of multani mitti for hair )
1. रूखे और ड्राई बालों के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे
यदि आपके बाल रूखे और बेजान है तो आप पहले चार चम्मच मुल्तानी मिटटी में आधा कप दही और आधा कप निम्बू पानी डालें। और फिर उसे अच्छे से मिलाये। फ़ीर उसमे आप दो चम्मच शहद मिलाकर उसका अच्छे से लें। यह आपका एक हेयर पैक बनकर तैयार हो जायेगा। इस हेयर पैक को आप अपने बालो में 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर किसी शैम्पू की मदद से धो लें। आपके बालों की डॉयनेस दूर हो जाएगी।
2 . स्ट्रैट बालों के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे
यदि आप अपने बाद नैचुरली स्ट्रैट करना चाहते है तो आप एक कप मुल्तानी मिटटी में चार चम्मच चावल का आटा और एक अंडा फोड़ कर दाल दीजिये। इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए और कंगी करते रहे। जब ये सूखने लगे तो कंगी बंद करदे। और 10 मिनट बाद पानी से या शैम्पू से धों लें। इससे आपके बाल नैचुरली स्ट्रैट होने लगेंगे।
3 . दो मुहें बाल दूर करने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे
यदि आप अपने दो मुंहे बाल दूर करना चाहते है तो सबसे पहले रात को अपने बालों में तेल अच्छी तरह से लगाए। फ़ी अगली सुबह बालों में मुल्तानी मिटटी और दही का पेस्ट बनाकर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धो लें। आपके सभी दो मुहें बाल दूर हो जायेंगे।
4. बाल बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिटटी के फायदे
दोस्तों बाल बढ़ने के लिए आप मुल्तानी मिटटी में रीठा पाउडर मिलाकर लगाए। इसका पेस्ट बनाने के लिए एक कप मुल्तानी मिटटी में 4 चम्मच रीठा पाउडर मिला ले और उसमे पानी या गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले। और इसे अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगा के रखे। फिर सादे पानी से धो ले। इससे आपके बाल नैचुरली बढ़ने लगते है।
तो दोस्तों आज हमने आपको सारे मुल्तानी मिटटी के फायदे बताने की कोशिश की है तो इन्हे जरूर अपनाइयेगा और अपनी स्किन और बालो को खूबसूरत बनाइयेगा। यदि आपको हमारी यह पोस्ट "multani mitti ke fayde" पसंद आई हो तो इसे अपने करीबी फ्रेंड्स शेयर कीजिए। और हमें कमैंट्स करना भी न भूले इससे हमें आपकी समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलती है और कोई समस्या भी यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो भी हमें कमेंट करके जरूर बताये। आपको समाधान देने की हम पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद
Post a Comment