Gore hone ke tarike in hindi
दोस्तों क्या आप जानते की बहुत जल्दी हम अपने आप को गोरा बना सकते है,इसका जवाब हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे ! आप जानते है की इस बिजी लाइफ में हमें अपने आप को देने के लिए बिलकुल वक़्त नहीं मिलता ऐसे में हमारी स्किन बोहोत ख़राब हो जाती है! और हमें पिगमेंटेशन,जाइयाँ,पिम्पल्स,काले धब्बे और ब्लेक हेड्स तथा वाइट हेड्स जैसी समस्याएं देखने को मिलती है ! तो आज हम इन्ही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह पोस्ट "gore hone ke tarike in hindi" लेकर आये है जो कुछ ही दिनों मैं आपकी स्किन से सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा दिला देंगे!तो ज्यादा वक़्त न गंवाते हुए जानते है "gore hone ke tarike in hindi".
gore hone ke tarike or chehra saaf karne ke sabhi nuskhe step by step
Glowing skin ke liye apple se gora hone ka tarika in hindi.जाने एप्पल से चेहरा गोरा कैसे होता है
- एप्पल के तीन से चार स्लाइस ले और एक अच्छा पेस्ट बना लें
- अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं
- इन सभी को अच्छे से मिलाये
- इस पेस्ट को अपने चेहरे व् गर्दन पर लगाएं
- इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए छोड़ दे
- अब इसे सामान्य पानी से धो लें
और पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe
DEAD SKIN HATANE KE LIYE TAMATER SE GORA HONE KA TARIKA IN HINDI.टमाटर से चेहरा गोरा कैसे होता है
- टमाटर को बिच में से आधा काट लें
- फिर उस आधे टमाटर पर आधा चम्मच एलोवेरा जेल डाल लें
- फिर इससे अपने चेहरे की 10 मिनट तक MASSAGE करे
- इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट तक छोड़ दे
- उसके बाद नार्मल पानी से इसे धो ले
और पढ़े : जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है
RAW MILK SE GORA HONE KA TARIKA IN HINDI.कच्चे दूध से रातों रात गोरा होने के उपाय
- एक बाउल कच्चा दूध लें
- फिर उसमे एक चुटकी नमक मिलाये
- उन्हें मिक्स करके रुई की सहायता से अपना चेहरा साफ़ करे
- ऐसे पांच से छह बार करने के बाद फेस को २० मिनट बाद धोये
- इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है और दाग धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है
Clear skin ke liye cofee se gora hone ka tarika in hindi जाने कॉफ़ी से चेहरा गोरा कैसे होता है !
- कॉफ़ी से चेहरा साफ़ करने के लिए एक बाउल में दूध ले
- उसमे कॉफ़ी के दो चम्मच मिलाकर अच्छे से मिक्स करे
- पेस्ट का गाढ़ापन फेस पैक की तरह रखे
- फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखे
- अंत में सादे पानी की सहायता से धो लें
- आप चाहे तो इस पेस्ट से अपने चेहरे पर मसाज भी कर सकते है क्योंकि ये स्क्रब का भी काम करता है
जाने बेसन से चेहरा गोरा कैसे होता है besan v aloevera se gora hone katarika in hindi
- एक बाउल में दो से तीन चम्मच बेसन लें
- उसमे दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाये
- उन्हें मिक्स करके अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाए
- फिर सादे पानी से इसे धो ले। इससे स्किन ग्लो करने लगती है
Aaloo se gore hone ke upay.jane.jane aaloo aur coffee se gora hone ka tarika in hindi आलू से चेहरा गोरा कैसे होता है
- सबसे पहले आप एक बाउल में आलू का रस लें
- फिर उसमे दो चम्मच कॉफी मिलाये
- इन्हे मिलाकर अपने चेहरे पर करीब ३० मिनट के लिए लगाए
- फिर सादे पानी से चेहरा धो लें
- इससे चेहरे के डार्क सर्कल मिट जाते है और चेहरा गोरा भी होता है
दही से गोरा होने की विधि | besan or dahi se gora hone ka tarika in hindi
- दो चम्मच बेसन में दो चम्मच दही डालकर मिक्स करे
- फिर लेप को अपने चेहरे पर लगाए
- इसे चेहरे अपने पर लगाकर मसाज करे और
- २५ मिनट के लिए अपने चेहरे पर रहने दे
- फिर इसे धो ले
- इससे चेहरा ग्लो करता है और चेहरा साफ़ हो जाता है
चावल आलू और दही से गोरा होने की विधि| chaval dahi or aaloo se gora hone ka tarika in hindi
- एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा,4 चम्मच आलू का रस,और 1 चम्मच दही को अच्छे से मिक्स करे
- फिर इसे अपने अपने चेहरे पर मालिश करे
- १० मिनट मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें
- उसके बाद पानी से चेहरा साफ़ करले
जानिए केसर से चेहरा गोरा कैसे होता है saffron se gora hone ka tarika in hindi
- एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा,4 चम्मच दही और दो से तीन केसर की पत्तियां डालकर अच्छे से मिक्स करे
- फिर इससे अपने चेहरे पर मसाज करे
- और इसे अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे
- इस नुस्खे को करने से आपकी स्किन गोरी होने लगती है
Coconut water se gora hone ka nuskha,नारियल पानी से चेहरे के दाग धब्बे हटाने और खूबसूरत बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में नारियल का पानी निकल लें
- फिर उसे कॉटन की सहायता से अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगालें
- इसे रोज़ाना लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है
Milk or rose water se chehre ke daag dhabbe hatane ka tarika,दूध से चेहरा गोरा करने का तरीका
- एक बाउल में पांच से छह चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर रुई से लगाए
- ऐसे तीन से चार बार लगाए
- तीन चार लेयर होने के बाद इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दे
- फिर सिंपल पानी से धो लें
दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह घरेलू नुस्खे पसंद आए होंगे और यह आसानी से आपके घर में मौजूद होंगे इन नुस्खों के द्वारा आप अपने फेस को बहुत ज्यादा ग्लोइंग को गोरा बना सकती है तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट"gora hone ka tarika in hindi"पसंद आई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं ओर किसी स्किन या ब्यूटी से संबंधित सवाल भी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद
Post a Comment