रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आप जो डेली चीजें इस्तेमाल करते हैं उन्हीं से आप अपने आप को निखार सकते हैं अपने आप को गोरा बनाने के लिए आपको किसी भी पार्लर और सैलून जाने की जरूरत नहीं है और एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है आप अपने घर में ही रहकर अपने ही हाथों से आप अपने चेहरे को बहुत ब्राइट कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले ब्राइटनिंग प्रोडक्ट्स हमारे फेस पर नुकसान में पहुंचाते हैं और जो प्रोडक्ट नुकसान नहीं पहुंचाते वह बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव यानी महंगे होते हैं तो हम डेली यूज में इतने महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं इस कारण आज हम आपके लिए रातो रात गोरा होने के उपाय लेकर के आए हैं जिनके माध्यम से आप अपने फेस यह सारे दाग धब्बे एक्ने झुर्रियों और स्किन से संबंधित सारी समस्याओं को मिटाकर अपने चेहरे को ब्राइटन और बहुत ज्यादा ग्लोइंग बना सकते हैं दोस्तों रातों रात गोरा होने के उपाय का मतलब यह नहीं है कि आप एक रात में ही बहुत ज्यादा गोरे हो जाएंगे इसका मतलब यह होता है कि आपके स्किन का कॉम्प्लेक्शन जैसा भी है सावला या गोरा आप उसमें ग्लो ला सकते हैं और आपको जो भी मौसमी इफेक्ट पड़े हैं यानी की डेड स्किन, सन बर्न, दाग धब्बे और एक्स्ट्रा कोई भी समस्या जो मौसम के कारण, हवा के कारण, धूल मिट्टी के कारण उत्पन्न होती है। उन्हें आप बिल्कुल साफ करके अपना नेचुरल फेस वापस से पा सकते हैं और उसमें भी आप ग्लो पा सकते हैं तो आइए देखते हैं रातों रात गोरा होने के उपाय।
इस लेख की सूची
- नींबू और शहद से रातों-रात गोरा होने के उपाय
- हल्दी बेसन दही से रातो रात गोरा होने के उपाय
- टमाटर स्क्रब से रातो रात गोरा होने के उपाय
- कॉफी और शक्कर से रातों रात गोरा होने के उपाय
- मलाई और बेसन से रातों रात गोरा होने के उपाय
- कच्चे दूध से रातों-रात गोरा होने के उपाय
- नारियल तेल से रातो रात गोरा होने के उपाय
- आलू से रातो रात गोरा होने के उपाय
- शहद से रातो रात गोरा होने के उपाय
- मुल्तानी मिट्टी से रातों-रात गोरा होने के उपाय
- लेमन स्क्रब से रातो रात गोरा होने के उपाय
1. नींबू और शहद से रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों आप हर रोज सुबह उठने के बाद एक गिलास गर्म पानी में हाफ लेमन का जूस और वन स्पून हनी को आपस में अच्छे से मिक्स करके पिए क्योंकि नींबू में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाया जाता है जो आपके शरीर के फैट को कम करने के साथ-साथ आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है इससे चेहरे के सारे दाग धब्बे मिट जाते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है।
2. हल्दी,बेसन,दही से रातो रात गोरा होने के उपाय
यदि आप अपने ऑइली स्किन से परेशान हैं और आपकी स्किन परटेनिंग और कालापन है तो आप इस नुस्खे को जरूर अपना सकते हैं या आपको गोरा होने में आपकी मदद करेगा इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन ले उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिला लें और फिर उसमें आप आधा नींबू का रस मिलाकर उसे अच्छे से पेस्ट बना लें यह एक पैक तैयार हो जाएगा इस पैक को आप अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मलते हुए लगाएं और फिर इसे 20 मिनट तक अपने चेहरे पर वैसे ही रहने दें फिर साधारण पानी से अपने चेहरे को धूल है आप पाएंगे कि आपके चेहरे पर गजब का निखार मिलेगा।
3. टमाटर हल्दी शक्कर से रातों रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों यदि आप अपने डैडी स्किन से परेशान हैं और दूध से आपकी चमड़ी खराब हो गई है या फिर आप अपने चेहरे को गोरा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक टमाटर को आधा दो टुकड़ों में बांट लेना है उसके बाद आपको उसके एक टुकड़े के ऊपर आधा चम्मच हल्दी डाल देनी है और फिर उस टुकड़े से अपने फेस पर मसाज करनी है आप कम से कम 10 मिनट तक इसे दबा दबा कर अपने चेहरे पर मालिश करें ध्यान रखें कि टमाटर को हर 2 मिनट के अंदर दबाए और उसके रस को अपने चेहरे पर लगने दें पर मसाज धीरे धीरे करें इससे आपके चेहरे का ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाएगा और आपके चेहरे के दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे परंतु आपको इसका इस्तेमाल लगभग एक हफ्ते तक करना होगा और यदि हल्दी से आपका चेहरा पीला हो जाए तो आप उसे किसी अच्छे फेस वॉश से दूर ले आपके चेहरे का पीलापन भी दूर हो जाएगा।
उसके बाद टमाटर के दूसरे टुकड़े पर आप थोड़ी शक्कर डालकर और उसमें आप आधा नींबू का रस डालने फिर उस दूसरे टुकड़े से भी आप अपने चेहरे की मसाज करें दोस्तों टमाटर नेचुरल ब्लीच का काम करता है जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे मिट जाते हैं और यह चेहरे से डेड स्किन को हटाकर नहीं स्किन को लाता है और आपके फेस को गोरा और चमकदार बनाता है या गोरा होने का सबसे अच्छा उपाय है।
4. कॉफी और शक्कर से रातों रात गोरा होने के उपाय
जी हां दोस्तों कॉफी केवल पीने के ही काम नहीं आती बल्कि यह चेहरे के लिए भी बहुत ज्यादा इफेक्टिव और फायदेमंद साबित होती है कॉफी से चेहरे पर ग्लो आता है कॉफी की गुड प्रॉपर्टीज से चेहरे की टैनिंग और दाग धब्बों को मिटाया जा सकता है और चेहरे को गोरा किया जाता है इसके लिए आपको एक बाउल में एक से दो चम्मच कॉफी और एक चम्मच थोड़ी पीसी हुई शक्कर डाल ले ध्यान रहे शक्कर को पूरा नहीं पीसना है फिर इस मिक्सचर में आधा कब नींबू का रस मिला लें और इसे अच्छे से मिलाने के बाद यदि यह पेस्ट सुखा हो तो आप इसमें थोड़ा गुलाब जल डाल सकते हैं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर अच्छे से स्क्रबिंग करें क्योंकि यह स्क्रब बन जाता है इस स्क्रिप्ट से अपने चेहरे पर मसाज करने से चेहरे की सारी डेड स्किन निकल कर चेहरा बेदाग और गोरा हो जाता है इसलिए इस स्क्रब की मसाज आपको 15 से 20 मिनट तक करनी है और फिर सादे पानी से अपना चेहरा धो लेना है।
5. मलाई और बेसन से रातों रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों कच्चा दूध और गर्म किए हुए दूध की मलाई चेहरे को गोरा करने का बेस्ट उपाय है के लिए आप दो चम्मच मलाई और दो चम्मच बेसन ले ले और उसे अच्छे से मिलाकर यदि पेस्ट गाढ़ा हो तो उसमें थोड़ी मलाई और डाल दें और फिर उसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं 10 मिनट तक अपने चेहरे पर से मालिश करें और फिर इससे 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर और लगा रहने दें फिर इसे सादे पानी से धो ले दोस्तों आपको यह नुस्खा इतना अच्छा लगेगा कि आप इसे रोज अपनाना चाहेंगे इस नुस्खे से आपको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता और यह नुस्खा चेहरे को डीप मॉइश्चराइज करता है और चेहरे की सारी इंप्योरिटीज को निकालकर चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है। यह एक बेस्ट रातो रात गोरा होने के उपाय हैं।
6. कच्चे दूध से रातो रात गोरा होने के उपाय
रो मिल्क यानी कच्चा दूध जी हां दोस्तों कच्चा दूध एक ऐसी चीज है जो आपके चेहरे पर फेयरनेस लाने का काम करता है और चेहरे को ब्राइट बनाता है और आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे इससे दूर हो जाते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉटन पैड्स या थोड़ी रूही लेनी होगी और दो चम्मच कच्चा दूध एक बाउल में लेना होगा फिर आप उस कॉटन की सहायता से उस कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाए जैसे ही दूध अपने चेहरे पर सूख जाए आप तुरंत वापस से इसे लगाएं ऐसा आप कम से कम 5 से 10 बार करें जब चेहरे पर 5 से 10 परत आप लगा ले तो उसके बाद आप इसे ऐसे ही अपने चेहरे पर छोड़ दें और फिर करीबन 15 मिनट बाद अपने चेहरे को सादे पानी से दूर ले आपको खुद अपने चेहरे पर फर्क महसूस होगा और आप पाएंगे कि आपका चेहरा कितना निखर चुका है और कितना डीप मॉइश्चराइज्ड हुआ है।
7. नारियल तेल से रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों नारियल में ऐसे अच्छे तत्व होते हैं जो हमारे चेहरे की डेड स्किन को हटाते हैं और स्किन को ब्राइट बनाते हैं नारियल के इस्तेमाल करने के लिए हमें एक बाउल में दो चम्मच नारियल का तेल आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस लेकर इन सभी को अच्छे से मिलाना है पर मिलाने के बाद आप इससे अपने चेहरे पर मसाज करें और कम से कम 10 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें फिर अपने चेहरे पर इस पैक को छोड़ दें और करीबन 25 मिनट बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें दोस्तों हल्दी का इस्तेमाल हमारे देश में पुराने जमाने से किया जा रहा है हल्दी का इस्तेमाल फेस को गोरा और निखारने के लिए किया जाता है और नींबू हमारे स्किन पर नेचुरल ब्लीच का काम करता है और नारियल से चेहरे को ब्राइट किया जा सकता है तो इन सभी के इस्तेमाल से आप अपने फेस को रातों रात गोरा बना सकते हैं यह फेस को गोरा करने का उपाय है
8.आलू से रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों आलू को हम किचन में इस्तेमाल करते हैं पर क्या आपको पता है कि आलू आपके फेस के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है चलो आज हम आपको बताते हैं कि आप आलू से अपने फेस को कैसे निखार सकते है उसके लिए आपको आलू के गोल गोल पांच से छह स्लाइस कर लेने हैं और फिर हर एक स्लाइस से आपको अपने चेहरे पर मसाज करनी है जैसे ही उस स्लाइस का पानी सूख जाए आपको दूसरा स्लाइस उठा लेना है और उससे आपके चेहरे पर मालिश करनी है ऐसा आपको करीबन 10 मिनट तक करना है आलू का सारा पानी अपने फेस पर लगाने के बाद आप उसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को सादे पानी की सहायता से धोले ।
आलू में मौजूद गुड प्रॉपर्टीज हमारे फेस के सारे दाग धब्बों को मिटा देती है और फेस को ब्राइटन बनाने में मदद करती है यह गोरा होने का तरीका है।
9.मुल्तानी मिट्टी से रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों आप सब जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी से हम अपने फेस को गोरा करते हैं यह तरीका बरसों से चला रहा है पर कई लोग इसका इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं जिसकी वजह से उन्हें अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते आज हम आपको बताएंगे कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपने फेस के लिए कैसे करें ।इसके लिए आपको एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी का दो चम्मच पाउडर लेना है पाउडर आप घर पर ही बनाएं तो बेहतर होगा क्योंकि मार्केट वाला पाउडर एकदम नेचुरल हो इसकी गारंटी नहीं होती क्योंकि मार्केट वाली मुल्तानी मिट्टी में बहुत सारी चीजें ऐड होती है इस कारण आप अपने घर पर ही मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बना लें फिर आप मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस मिला ले नींबू का रस हमारे चेहरे पर नेचुरल ब्लीच का काम करता है और इसमें मौजूद विटामिन सी हमारे चेहरे को ब्राइटन करने का काम करता है फिर आप इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल मिला लें और एक अच्छा पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर ब्रश की सहायता से या हाथों की सहायता से अच्छे से लगा लें इस पेस्ट को आप अपनी आंखों पर ना लगाएं आंखों की एरिया को छोड़कर आप सभी जगह यह पैक लगा ले फिर करीबन 25 मिनट रखने के बाद आप इसे सादे पानी से धो लें दोस्तों यह गोरा होने का उपाय आपके फेस से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालता है और चेहरे की एक्ने दाग धब्बे और झुर्रियों को सभी को खत्म करके और डेड स्किन को निकालकर चेहरे को ब्राइटन करने का काम करता है।
10. शहद से रातो रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों यदि आप जल्द से जल्द गोरा होना चाहते हैं तो आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शहद भी हमारे चेहरे को गोरा करने में हमारी मदद करता है ।तो इसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच शहद लेना है फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और एक नींबू का रस मिला लेना है फिर इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगा ले और आप चाहें तो इसे ओवरनाइट भी रहने दे सकते हैं या फिर इसे आप करीबन आधे घंटे लगाकर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें यह घरेलू नुस्खा भी आपको बहुत ज्यादा असरदार लगेगा क्योंकि शहद हमारे चेहरे से काले दाग धब्बों को हटाता है और हल्दी और नींबू तो एंटीबैक्टीरियल और विटामिन सी से भरपूर होते हैं तो यह तो हमारे फेस के लिए वरदान है ही। इसलिए इस नुस्खे को आप जरूर अपनाएं यह आपके फेस को पूरी तरह से गोरा कर देगा और चमकदार भी बनाएगा।
11. लेमन स्क्रब से रातों रात गोरा होने के उपाय
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि लेमन में विटामिन सी पाया जाता है जो कि चेहरे को निखारने का काम करता है और यह हमारे फेस से डेड स्किन को साफ कर देता है इसका स्क्रब बनाने के लिए आपको एक नींबू लेना है और उसके दो टुकड़े कर लेने हैं फिर आप के टुकड़ों पर थोड़ी पीसी हुई शक्कर डालें ध्यान रहे शक्कर को पूरा ना पी से उसे दरदरा ही रखें। फिर उसे दोनों दोनों स्लाइस पर शक्कर डालने के बाद आप उन दोनों स्लाइस को अपने हाथों में पकड़ कर अपने दोनों गालों पर मसाज करें ऐसे ही आप नींबू को स्क्विज करते हुए यानी निचोड़ते हुए उसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें ।यह आपके चेहरे पर स्क्रब का काम करता है यह आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करके सारी की सारी durtऔर डेड स्किन को निकाल देता है लेमन स्क्रब से चेहरे पर ब्राइटनेस आती है और चेहरा निखर उठता है और आपके चेहरे पर नेचुरल ब्लीच भी हो जाता है तो दोस्तों यह हो फेस को गोरा करने का सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है आप इसे जरूर अपना कर देखिएगा।
तो दोस्तो यह थी कुछ बेहतरीन ब्यूटी टिप्स इन के माध्यम से आप रातों-रात अपने फेस को गोरा बना सकते हैं यह गोरा होने का बेहतरीन उपाय है और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल रातों-रात गोरा होने के उपाय पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और स्किन और ब्यूटी से रिलेटेड किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उस पर भी अपना आर्टिकल लाने की पूरी कोशिश करेंगे
Post a Comment