चेहरा गोरा कैसे होता है?
दोस्तों अपने चेहरे को गोरा करने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते आप महंगी से महंगी क्रीम तथा पार्लर का बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव खर्चा भी उठाते हैं परंतु आपको अपना मनमाफिक रिजल्ट नहीं मिलता पर क्या आप जानते हैं की घर में भी असरदार chehra saaf karne ke nuskhe आप आसानी से खोज सकते हैं जो आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं और आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता चेहरा गोरा कैसे होता है यह सवाल बहुत से लोग खोजते हैं परंतु वे बहुत महंगे महंगे प्रोडक्ट्स के बीच में फस जाते हैं और अपना समय और पैसा गंवा बैठते हैं परंतु आज हम आपको ऐसा chehra gora karne ka tarika बताने जा रहे हैं जिनसे आप 99 प्रतिशत अपने चेहरे को गोरा बना सकते हैं चेहरे के दाग धब्बे हटाने और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप यह नुस्खे अपना सकते हैं, तो आइए जानते हैंचेहरा गोरा कैसे होता है?
जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है स्टेप बाय स्टेप
Chehra saaf karne ke nuskhe
1.almond se gora hone ka asan tarika
अपने चेहरे पर पिंकिश ग्लो पाने के लिए और चेहरा गोरा कैसे होता है यह जानने के लिए आप सबसे पहले बादाम का तेल दो चम्मच, 8 से 10 गुलाब की पत्तियां, और शहद को मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें उसके बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करें करीबन 20 से 25 मिनट तक अपने फेस पर इससे रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें यह नुस्खा आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है और चेहरे के सभी दाग धब्बों को हटाता है।
और पढ़े : instant chehra saaf karne ke upay
2.aaloo or haldi se chehra gora karne ka tarika
आलू को सबसे पहले कद्दूकस कर लें फिर इन्हें दबाकर अच्छे से इनका रस निकाल ले यदि आप ऐसे ना निकाले तो आप इन्हें मिक्सर में ग्राइंड करके और छानकर इसका रस निकाल सकते हैं फिर इस रस में आप आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और इन्हें अच्छे से मिक्स करके अपने फेस पर लगाएं इन्हें 20 मिनट तक रखने के बाद आप सादे पानी से अपने चेहरे को धो लें इस घरेलू नुस्खे से आपके डार्क सर्कल मिट जाते हैं और हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण आपके चेहरे के दाग धब्बों को मिटा देता है और पुराने जमाने से चली आ रही हल्दी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए जानी जाती है तथा आलू आपकी स्किन को बेदाग बनाता है तो इन दोनों के से जान सकते हैं कि चेहरा गोरा कैसे होता है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
और पढ़े : क्या आप जानते है आपके घर मे ही छिपे है रातो रात गोरा होने के उपाय
3.beetroot se chehra saaf karne ka tarika
बीट रूट से चेहरा गोरा कैसे होता है यह जानने के लिए आप रोजाना एक बीटरूट का जूस सुबह उठकर पिए इसे रोजाना पीने से आपका ब्लड प्यूरिफाई होता है जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है यह chehra gora karne ka tarika है इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को साफ वह गोरा बना सकते हैं बीट रूट से हमारे शरीर में ब्लड बनता है जो चेहरे को एक पिंकिश ग्लो देता है और चेहरे को साफ हो बेदाग बनाता है।
4. जाने शहद से चेहरा गोरा कैसे होता है?
शहद से चेहरा गोरा कैसे होता है यह जानने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच शहद एक नींबू का रस और एक चम्मच रोज वॉटर लेकर इन्हें अच्छे से मिला ले और इसे अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें करीबन 25 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से दूर है यहchehra saaf karne ka tarika है जिसके इस्तेमाल से किंकी टैनिंग खत्म हो जाती है आपकी स्किन फ्रेश और मुलायम हो जाती है आपकी स्किन ग्लो करने लगती है तथा स्क्रीन का कॉम्प्लिक्शन भी बहुत बेहतर हो जाता है शहद में एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण यह आपकी स्किन के दाग धब्बों को मिटाने का काम करता है जिससे चेहरा गोरा होने लगता है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
और पढ़े : know the best homemade toner for oily skin in hindi
5.row milk se gora hone ka asan tarika
अगर आप जानना चाहते हैं कि कच्चे दूध से चेहरा गोरा कैसे होता है तो आप सबसे पहले एक बाउल ले फिर उसमें तीन से चार चम्मच कच्चा दूध ले और एक कॉटन बॉल की मदद से या साधारण रुई की मदद से आप उसे अपने चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं जैसे ही दूध सूख जाए आप वापस से उसे अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा आप कम से कम 5 से 10 बार करें और फिर उस दूध को अपने अपने चेहरे पर रहने दें करीबन 1 घंटे के लिए फिर आप अपने चेहरे को अच्छे से धोले आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर अचानक ग्लो आने लगेगा और यदि आप उसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करते हैं तो आपको इसका बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा आपके सारे डार्क सर्कल्स निकल जाएंगे और चेहरा बेदाग पर निखरा हुआ हो जाएगा।
और पढ़े :15 awesome glowing skin tips in hindi
6. जानिए गुलाब की पत्तियों से चेहरा गोरा कैसे होता है।
आप जानना चाहते हैं कि गुलाब की पत्तियों से चेहरा गोरा कैसे होता है तो आप चार से पांच भीगे हुए बादाम ले और उन्हें करीबन 10 गुलाब की पत्तियों के साथ मिक्सर में अच्छे से पीस लें फिर इस पेस्ट को आप अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें और इसे 1 घंटे तक अपने चेहरे पर रहने दे गुलाब में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो इनको नेचुरल ग्लो देती है और इससे आपका चेहरा निखरा हुआ लगने लगता है और चेहरे के सारे दाग धब्बे हट जाते हैं।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
7. Cucumber se chehra saaf karne ka tarika
क्या आप जानते हैं ककड़ी से चेहरा गोरा कैसे होता है तो इसके लिए आप एक ककड़ी का जूस निकाल ले उसे छानकर रुई की सहायता से अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए फिर अपने हाथों से धीरे-धीरे चेहरे पर मसाज करें और इसे अपने चेहरे पर 1 घंटे के लिए छोड़ दें फिर अपने चेहरे को आप साधारण पानी से धो लें ऐसा रोजाना करने से चेहरे के सभी दाग धब्बे और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल मिट जाते हैं और आपका चेहरा गोरा हो जाता है इसकी रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
8.जाने mashed papaya से चेहरा गोरा कैसे होता है
आपने सुना होगा की पपीते से भी चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है इसके लिए आप सबसे पहले पपाया को पीसकर उसका पेस्ट बना लें फिर उस देश को आप अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मले करीबन 10 मिनट तक मसाज करने के बाद आप उसे अपने चेहरे पर रहने दें और आधे घंटे बाद अपने चेहरे को धूल है रोजाना इसके इस्तेमाल से चेहरे पर बहुत ज्यादा ग्लो आता है चेहरा धीरे-धीरे गोरा होने लगता है और सारे डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स निकल जाते हैं यहchehra saaf karne ka tarika हैं।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
9.coffee or coconut oil se chehra gora karne ka tarika
क्या आप जानते हैं कॉफी से चेहरा गोरा कैसे होता है तो आइए जाने सबसे पहले आप एक बाउल में दो चम्मच कॉफी पाउडर ले ले फिर उसमें एक से दो चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स कर ले यह एक स्क्रब तैयार हो जाएगा फिर इस स्क्रिप्ट को अपनी अंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे अपने चेहरे और नाक पर तथा गर्दन पर अच्छे से मसाज करें 15 मिनट तक मसाज करने के बाद आप ही से अपने चेहरे पर ऐसे ही रहने दें और करीबन आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी चेहरे की सारी डेड स्किन निकल जाती है और चेहरे के दाग धब्बे और पिंपल्स गायब हो जाते हैं तथा चेहरे पर ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स भी खत्म हो जाते हैं और चेहरा धीरे धीरे गोरा होने लगता है पर याद रहे इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार जरूर करें तो ही इसका अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
10.जाने केले से चेहरा घोरा कैसे होता है
केले से चेहरा गोरा कैसे होता है उसके लिए आप एक अकेला और पांच से छह भीगे हुए बादाम ले ले और उन्हें एक मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पीसकर इन का पेस्ट बना लें इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें और फिर इसे अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें बादाम विटामिन ई से भरपूर होते हैं इस कारण या चेहरे को निखारने के लिए बहुत ही उपयोगी माने जाते हैं और किले में पोटेशियम होता है इससे फेस पर अनोखा निखार आता है और चेहरे के सारे दाग धब्बे दूर हो जाते हैं तो यहchehr gora karne ka tarika है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
11.tomato or yogurt se chehra saaf karne ka tarika
आप जानना चाहते हैं कि टमाटर और दही से चेहरा गोरा कैसे होता है तो आप इसके लिए एक बाउल में में एक टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट निकाल ले और उसमें आप दो से तीन चम्मच दही ले फिर इस मिक्सचर को अच्छे से फेंट लें और इसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें और फिर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर इसे छोड़ दें यह नुस्खा आपके चेहरे की कंटेनिंग को हटा देता है टेनिंग से हमारा फेस काला पड़ जाता है और उस पर डेड स्किन की एक परत जम जाती है जिसे हटाने का काम यह नुस्खा करता है यह सनटैन को हटाने और chehra saaf karne ke nuskhe मैं से सबसे अच्छा नुस्खा है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
12. क्या आप जानते हैं कि केवल दही से चेहरा गोरा कैसे होता है
केवल दही से चेहरा गोरा कैसे होता है या जाने के लिए आप एक बाउल में दो से तीन चम्मच दही लेकर उसे अच्छे से फेंट लें फिर उसमें आप विटामिन ई की एक कैप्सूल खोलकर डाल दे फिर से अच्छे से मिला लें और इसे अपने चेहरे पर मलें धीरे-धीरे मलने से चेहरे की रखने दूर होती है और चेहरे को मॉइश्चर प्रदान होता है उसके बाद आप दही को अपने चेहरे पर करीबन आधे घंटे के लिए रहने दे फिर आप शादी पानी की सहायता से उसे धो लें दही के अंदर स्किन इन्फेक्शन हटाने की क्षमता होती है क्योंकि दही नहीं गुड बैक्टीरिया होते हैं जो चेहरे के इंफेक्शन को हटाने का काम करते हैं दही एक्ने रिमूवल का भी काम करता है इससे चेहरे का एक्ने खत्म हो जाता है और इससे डार्क सर्कल रिंकल्स तथा पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर हो जाती है इसके अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे रोजाना इस्तेमाल करें।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
13. Besan or gulabjal se chehra saaf karne ka tarika
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
14. जाने हल्दी से चेहरा गोरा कैसे होता है
क्या आप जानते हैं हल्दी से चेहरा गोरा कैसे होता है इसके लिए आप सबसे पहले एक बावड़ी में दो चुटकी हल्दी और आधा चम्मच बादाम का तेल लेकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें इसका अच्छे से बेस्ट बनाने के बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर और अपनी गर्दन पर लगाएं फिर आप इससे कम से कम 30 मिनट तक अपने चेहरे पर रहने दें उसके बाद आप सादे पानी से अपने चेहरे को दूर ले हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिस कारण आप की कील मुंहासे दाग धब्बे सभी इसे लगाने से गायब हो जाते हैं और हल्दी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज चेहरे के डार्क सर्कल और एक्ने को दूर करती है। ये chehara saaf karne ka tarika हैं।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
15. जानिए नींबू से चेहरा गोरा कैसे होता है।
यदि आप जानना चाहते हैं कि नींबू से चेहरा गोरा कैसे होता है तो आप सबसे पहले एक बाउल में उसमें दो नींबू का रस एक चुटकी हल्दी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर रुई की सहायता से लगाएं और इससे अपने चेहरे पर करीबन 45 मिनट तक रहने दे और फिर अपने चेहरे को साधारण पानी से दूर है ऐसा करने से आपके चेहरे के सभी पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं और चेहरा ग्लोइंग और हेल्दी हो जाता है हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज फेस की दाग धब्बे और पिंपल्स को मिटाकर फेस को इवन टोन देती है और नींबू एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है जिससे फेस बहुत ज्यादा ग्लोइंग लगने लगता है।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
16.rose pettle se chehra saaf karne ka tarika
यदि आप जानना चाहते हैं कि गुलाब की पत्तियों से चेहरा गोरा कैसे होता है तो इसके लिए आपको सबसे पहले 8 से10 गुलाब की पत्तियां लेकर उसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पूछ लेना है और फिर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे अच्छे से मिलाना है और फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर करीबन 45 मिनट तक लगा रहने दें ऐसा करने से गुलाब की पत्तियों कारस आपके फेस पर ग्लो लाने का काम करता है और फेस पर एक pinkishglow आ जाता है तथा नारियल तेल एंटीबायोटिक होता है जिससे आपकी कील मुंहासे और एक्ने को दूर करने में मदद मिलती है इसीलिए यहchehra saaf karne ka tarika hai जो बहुत ज्यादा इफेक्टिव है इसलिए इसे आप हफ्ते में तीन बार अपना कर जरूर देखिएगा आपको इसका बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा।
(आप पढ़ रहे है : चेहरा गोरा कैसे होता है)
तो दोस्तों हमने पूरी कोशिश की है आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को खत्म करने की और आपके चेहरे को बहुत ज्यादा ग्लोइंग और गोरा बनाने कि यदि आपको हमारी यह पोस्ट" जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है" पसंद आई हो तो इसे आप जरूर अपने दोस्तों और एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें और कोई कोई भी ब्यूटी से संबंधित सवाल या समस्या का जवाब पाने के लिए आप कमेंट में जरूर लिखकर बताएं हम समाधान जरूर लाएंगे।
Post a Comment