आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

चेहरे और बालों के लिए बेहतरीन beauty tips


आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

दोस्तों खूबसूरती कौन नहीं चाहता। हम अपने आप को सबसे ज्यादा खूबसूरत देखना चाहते हैं इसके लिए हम अनेक उपाय ढूंढते रहते हैं। बहुत से लुभावने विज्ञापन देखकर हम महंगी से महंगी कॉस्मेटिक की चीजें ले आते हैं और हमारा पैसा बर्बाद करते हैं पर आप नहीं जानते हैं कि आप बहुत ही सस्ते में भी अपना सारा काम कर सकते हैं और वह भी बिना साइड इफेक्ट के जी हां दोस्तों आज हम कुछ ऐसी beauty tips आपको बताना चाहते हैं जिनकी सामग्री आपके सामने ही होती है परंतु आप उनका इस्तेमाल बखूबी नहीं जानते वह सभी चीजें आपकी रसोई में ही उपलब्ध होती हैं तो आइए दोस्तों हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बेहतरीन ब्यूटी टिप्स देने की कोशिश करेंगे ।

यह भी पढ़े : face ko gora banane ka sabse simple tarika

Beauty tips

आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  •  हमारी रसोई में उपलब्ध टमाटर हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसके लिए यदि आप टमाटर को बीच में से आधा काटकर उसे अपने फेस पर करीबन 10 मिनट तक रोज मालिश करें तो आपका चेहरा थोड़े ही दिनों में ग्लो करने लगता है।
आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2
  • अपने किचन के आलू से आप अपने चेहरे का पिगमेंटेशन आसानी से हटा सकती है इसके लिए आप आलू को आधा काटकर उसका रस निकाल कर अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और हो सके तो मसाज भी करें ऐसा हफ्ते में 3 बार करें आपको महीने के अंदर अंदर ही असर दिखने लगेगा और आपकी स्किन बहुत ग्लो करने लगेगी।
आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • प्याज हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं और उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं।ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके बाल आसानी से बढ़ने लगते हैं और उनके टूटने की समस्या भी खत्म हो जाती है।

आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • हम अपनी रसोई में मिलने वाले ऑलिव ऑयल से बहुत फायदे प्राप्त कर सकते हैं ऑलिव ऑयल हमारे फोटो के लिए बेहद लाभकारी होता है उसके अलावा ऑलिव ऑयल को बालों में लगाने से बालों को बहुत पोषण मिलता है और बाल अच्छी तरह से कंडीशन हो जाते हैं।
आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

यह भी जरूर पढ़ें: ब्यूटी टिप्स #1

  • पानी को अच्छी मात्रा यानी 1 दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पीने से त्वचा के दाग धब्बे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं बच्चा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है।

आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • त्वचा और बालों को अच्छे से पोषण देने के लिए दही का इस्तेमाल भी बहुत बेहतरीन माना जाता है दही और बेसन कारपेट लगाने से चेहरे पर अच्छा ग्लो आता है और वही दही को बालों पर इस्तेमाल करने से बाल शाइनी हो जाते हैं।
आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाएं इसे लगाने के लिए आप  कॉटन ले सकते हैं। कोटन से अपने चेहरे पर दूध को लगाकर उसे सुखा लें। उसके बाद फिर से ऐसे ही अपने चेहरे पर दूसरी परत लगाएं उसे भी सूखने दें ऐसा कम से कम 8 से 10 पर लगाए फिर उसे आधे घंटे तक अपने चेहरे पर रहने दें और फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा निखार देखने को मिलेगा।
आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • ऑरेंज के छिलकों का पाउडर बनाकर उसे फेस पैक के रूप में लगाएं इससे आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे दूर होकर चेहरे का ग्लो बहुत बढ़ जाता है।

आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2

  • केला हमारे बालों को पोषण देने के लिए बहुत मशहूर है। केले को मैश करके उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने बालों पर जड़ से छोर तक लगाएं इससे आपके बाल मुलायम होने के साथ-साथ बहुत शायनी और फ्रिज फ्री हो जाएंगे।

तो देखा आपने कि आपके सामने ही सब कुछ उपलब्ध होता है और आप अपनी मेहनत का पैसा बड़े बड़े दुकानदारों को देकर खराब करते हैं और उनका कोई फायदा आपको देखने को नहीं मिलता आप अपनी त्वचा की समस्याओं से हमेशा गिरे रहते हैं परंतु इन टिप्स को अपनाकर आप जरूर अपने आप में बदलाव देखेंगे क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और केवल यह आपकी स्किन और हेयर को बहुत ग्लोइंग और शाइनी बना देते हैं। यदि आपको यह पोस्ट "आपकी अपनी रसोई में छिपा है आपकी खूबसूरती का खजाना। beauty tips #2" पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें और किसी भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करके बताएं।

Post a Comment