लाइट मेकअप कैसे करे(light makeup kaise kare)


दोस्तों हम दिन भर में अनेक जगह पर जाते हैं वह हमारा ऑफिस हो या काम करने की दूसरी जगह पर लेडीस हमेशा अपने आप को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती है इसके लिए वे कई तरह का मेकअप ट्राई करती है परंतु आपको सही जगह सही मेकअप करना जरूरी होता है नहीं तो आप बहुत ही ज्यादा भड़काऊ लगेंगे और आपकी छवि आकर्षण का केंद्र बन जाएगी वह भी एक गलत रूप से यदि आप सोच रहे हैं कि हम मेकअप भी करें और वह दिखे भी ना अथवा वह नेचुरल रूप से दिखाई दे तो आप बहुत ही सही पोस्ट पर आए हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लाइट मेकअप कैसे करें यह आपको किसी भी जगह पर भद्दा नहीं दिखाएगा तो आइए जानते हैं लाइट मेकअप कैसे करें


    इसे भी पढ़े :खूबसूरत और नेचुरल लुक पाने के लिए करें सिंपल मेकअप। Simple makeup for beautiful and natural look



    यह भी पढ़े :In asan steps me janiye facial kaise karte hain

     यह भी पढ़े : Simple or qute dikhne ke liye normal makeup kaise kare
    यह भी जरूर पढ़े :जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 

    लाइट मेकअप की स्टेप्स

    लाइट मेकअप कैसे करें

    मॉइश्चराइजर लगाए 

    रोजाना मेकअप करने के लिए आपको एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना जरूरी होता है क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करता है इसके लिए एक अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर लेकर अपने पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें।अगर आप अपने बजट में एक अच्छा मॉइश्चराइजर चाहते हैं तो
    यहां से खरीदें।
    Amazon: ponds lite moisturizer

     price :199rs only

    प्राइमर लगाए 

    लाइट मेकअप कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना होगा प्राइमर आपके मेकअप को घंटों तक टिका रखता है ऐसे में आप अपने ऑफिस या कहीं बाहर जाने के लिए इसे अप्लाई करके जा सकते हैं जिससे लंबे समय तक आप अपने मेकअप को बरकरार रख सकते हैं
    यहां से खरीदे :
    Amazon : insight primer

    Price : 230rs only

    यह भी पड़े :जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका

    यह भी जरूर पढ़े :instent hehra saaf karne ke nuskhe

    यह भी जरूर पढ़े :15 AWESOME GLOWING SKIN TIPS IN HINDI


    सीसी क्रीम लगाए 

    जी हां दोस्तों आजकल मार्केट में कई तरह की सीसी क्रीम उपलब्ध है यह फाउंडेशन का काम करती है और नेचुरल लुक देती है जिससे आप बहुत ही ज्यादा भड़काऊ नहीं लगती है। और नॉर्मल ही अपना मेकअप कर सकती हैं इससे फाउंडेशन की तरह ही ग्लो आता है।
    यहां से खरीदें।
    Amazon : lekme cc cream
    Price : 250rs only

    यह भी जरूर पढ़े : INSTANT CHEHRA SAAF KARNE KE NUSKHE


    लाइट मेकअप कैसे करेंफेस पाउडर लगाए 

    मेकअप करने के लिए आप सीसी क्रीम के बाद फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आप की क्रीम आपके फेस पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाती है और ऑइली भी नहीं लगती और इससे आपके चेहरे पर निखार भी बहुत ही अच्छा आता है इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से मैच होता हुआ फेस पाउडर यूज़ करें।
    यहां से खरीदें।
    Amazon :lekme face powder

    यह भी पढ़े :क्या आप जानते है आपके घर में ही छिपे है रातो रात  गोरा होने के उपाय

    Price : 164rs only

    आईशैडो  लगाए 

    लाईट मेकअप कैसे करें,दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि आईशैडो का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप भड़काऊ दिखेगा पर आपकी यही गलतफहमी हम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और आपके लिए लेकर आए हैं लाइट मेकअप कैसे करें तो इसमें हम आपको बताएंगे कि आप आईशैडो का इस्तेमाल आराम से कर सकती है बशर्ते वह लाइट और थोड़ा न्यूड शेड हो यह आपको एक नेचुरल लुक देगा और आपका मेकअप भड़काऊ भी नहीं लगेगा इसके लिए आप अच्छे मैट आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आजकल मार्केट और ऑनलाइन सभी भी प्रकार से उपलब्ध है।
    यहां से खरीदें।amazon huda beauty eyeshadow pallate

    Price : 449rs only

    यह भी जरूर पढ़े :क्या आपको पता है आईशैडो लगाने का तरीका 

    आई लाइनर लगाए 

    दोस्तों आप मेकअप करते वक्त आई लाइनर का इस्तेमाल करना ना भूले या इसे स्किप  ना करें क्योंकि आईलाइनर से आपका चेहरा और आंखें बहुत ही आकर्षक लगती है आप चाहे तो केवल आई लाइनर का ही प्रयोग कर सकती हैं चाहे वह ज्यादा लगाएं या थोड़ा पतला और अच्छी तरह से अपनी आइस पर विंग्स बनाएं।
    यहां से खरीदें : amazon Maybelline eyeliner

    Price : 217rs only
     और पढ़े : 7 dino main gore hone ke tarike in hindi

    काजल 

    लाईट मेकअप कैसे करें,दोस्तों कई लोगों को काजल लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है परंतु उनमें से कुछ लड़कियां होती है जिन्हें केवल आईलाइनर का ही प्रयोग करना पसंद होता है इसके लिए आप चाहे तो काजल लगाएं और अपना आई लाइनर थोड़ा पतला लगाएं और यदि आपने काजल को स्किप करना चाहती है तो केवल आईलाइनर का ही प्रयोग करें आप इसके बाद मस्कारा का उपयोग ना करें उससे थोड़ा हैवी लुक लगेगा
    यहां से खरीदें - amazon lekme eyeconic kajal

    Price : 232rs only

    लिपस्टिक

    लाइट मेकअप कैसे करें इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने मेकअप में डार्क लिपस्टिक का प्रयोग ना करें इससे आपका मेकअप हैवी लगेगा आप लाइट मेकअप के लिए लाइट न्यूड शेड का प्रयोग कर सकती है या आप थोड़ा सिमरी लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती है इससे आपके लिप्स बहुत ही नेचुरल लगेंगे
    यहां से खरीदे : amazon lekme nude lipstick

    Price : 324rs only

    यह भी जरूर पढ़े : जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका 


    तो दोस्तों इस तरह से आपने जाना की लाइट मेकअप कैसे करें अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में लाइट मेकअप कैसे करें जरूर शेयर करें और मेकअप से संबंधित किसी भी समस्या को आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

    Post a Comment