आज के आधुनिक युग में कौन नहीं चाहता कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे इसके लिए सभी अनेक तरह के प्रोडक्ट ट्राई करते हैं जिससे वह अपने आप को निखार सके। आजकल जहां देखो वहां हेयर स्टाइल्स का चलन चला है।

यह भी पढ़े : पार्लर में हेयर स्पा कैसे करते है hair spa at parlour
जाने हेयर स्पा करने का तरीका | hair spa at home
तेल से मसाज करें
हेयर स्पा में सबसे पहले आती है ऑयलिंग।ऑयलिंग करने के लिए आप नारियल का तेल या बादाम का तेल का इस्तेमाल कर सकती है यह दो बेस्ट तेल है जो बालों में जान डालते हैं यदि आपके पास यह अवेलेबल न तो आप किसी और तेल से भी अपने बालों की मालिश कर सकती हैं ध्यान रहे बालों की मसाज को जोर-जोर से नहीं करनी है है नहीं तो जल्द ही बाल झड़ना चालू हो जाएंगे मसाज करने के लिए अपने बालों में अच्छा तेल डालें उसके बाद अपनी उंगलियों की सहायता से धीरे धीरे बालों में मसाज करें जिससे आपकी त्वचा में तेरी पहुंच सके और त्वचा मुलायम पढ़ सकें। तेल की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट तक करें।
यह भी जरूर पढ़े : हेयर कलर करने का नया तरीका
यह भी जरूर पढ़े : बालो में मेहंदी लगाने का जबरदस्त तरीका
बालों को भाप (स्टीम) दे
बालों को शैंपू करें
बालों को भाप देने के बाद अब बारी आती है शैंपू की। शैंपू करने के लिए आप एक अच्छे माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें जो कि यह केमिकल रहित होता है बहुत से माइल्ड शैंपू बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं माइल्ड शैंपू से बाल सॉफ्ट हो जाते हैं बालों को शैंपू करने से बालों का सारा एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और साथ ही डर्ट भी निकल जाती है।
कंडीशनिंग
हेयर मास्क लगाएं
हेयर स्पा के अंदर हेयर मास्क का महत्वपूर्ण रोल होता है।क्योंकि हेयर मास्क के बिना हेयर स्पा अधूरा है। हेयर मास्क हेयर स्पा की अंतिम स्टेज होती है जिससे बालों को पोषण दिया जाता है हेयर मास्क लगाने के लिए आप ब्रश का प्रयोग करें इससे आप सही तरीके से अपने मास्क को बालों में लगा पाएंगे। आप चाहे तो बाजार में उपलब्ध हेयर मास्क का भी प्रयोग कर सकती हैं नहीं तो अपने घर पर होममेड हेयर मास्क भी बना सकती हैं ।होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए आप दही शहद आदि का प्रयोग कर सकती हैं इसे लगाने के बाद कम से कम 15 से 20 minute के बाद द पानी से धो ले इस प्रोसेस में आपको कम से कम 40 से 45 मिनट लगते हैं।
तो बताइए आपको हमारी यह पोस्ट ,"जाने हेयर स्पा करने का तरीका" कैसी लगी आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से भी शेयर करें।
Post a Comment