हेयर कलर करने का नया तरीका

    हेयर कलर करने का नया तरीका

         
    हेयर कलर करने का नया तरीका
                                                                             
    आज कल हेयर को अलग अलग तरह से एक्सपेरिमेंट करके सूंदर बनाया जाता है जैसे हेयर स्ट्रेटनिंग  हेयर कर्लिंग आदि उनमेसे जो आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हे वो हे हेयर कलर। कलर बालो में नई  जान डाल देता हे  एवं इसको लगाकर बोहोत ही सुन्दर और अट्रेक्टिव लुक पाया जा सकता है.. हेयर कलर को दो तरह से लगाया जाता हे 1 हेयर को हाइलाइट  करके 2और दूसरा पुरे बालो में जड़ से छोर तक।
    जब हमारे मन में कलर का ख्याल आता है तो हम मार्केट जाकर अलग-अलग कंपनियों के कलर्स ले आते हैं परंतु यदि हम नेचुरल तरीके से भी कलर करना चाहे तो भी कर सकते हैं इससे आपके बाल केमिकल फ्री रहेंगे और डायमंड भी नहीं होंगे और आपके बालों की खूबसूरती बरकरार रहेगी तो ज्यादा समय ना गवाते  हुए आइए जानते हैं कि किसी की मदद लिए बिना खुद से हेयर कलर कैसे करें

    हेयर कलर करने का तरीका


    यह भी पढ़ें: घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें
    यह भी पढ़ें: क्लीन अप करने के फायदे
    यह भी पढ़ें: फेशियल करने का तरीका। फेशियल स्टेप इन हिंदी

                 

      

    हेयर कलर करने का तरीका


    • सही हेयर कलर कैसे चुने 

    आपको हेयर कलर करने से पहले यह जानना जरुरी होता ह की आप पर कोनसा कलर सूट होगा या मार्किट में कोनसा हेयर कलर ट्रेंड में है तो इसीलिए अपनी स्किन टोन के अनुसार अपना हेयर कलर चुने जैसे की ब्राइट स्किन टोन पर हर कलर जचता है और मीडियम स्किन पर हमें सोच समज कर कलर लेना होता है पैर मेरी राई हे की आप बरगंडी कलर चुने जो हर स्किन टोन पर जचेगा।
    यह भी पढ़े : क्या टूट रहे है सारे बाल जानिए बाल बढ़ाने का जबरदस्त तरीका हिंदी में 

    • एलर्जी टेस्ट कैसे करे 

     एलर्जी टेस्ट करने के लिए आप थोड़ा कलर अपने कानों के पीछे लगा कर दो दिन तक उसे रहने दें यदि कोई रिएक्शन ना हो तो अपने बालों पर उसे अप्लाई करें वरना नहीं क्योंकि हर किसी की स्कीम एक जैसी नहीं होती किसी को कोई प्रॉब्लम है तो किसी को कोई बहुत सारे लोगों को स्किन की एलर्जी होती है जिसमें यदि हेयर कलर किया जाए तो वह प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ सकती है इसीलिए आप पहले एलर्जी टेस्ट करके देखें

    यह भी पढ़े : BAAL BADHANE KA 100% EFFECTIVE TARIKA

    • कलरिंग किट कैसे तैयार करते है 

    कलर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना किट तैयार रखने की जरूरत होती है क्योंकि यदि हम कलर करने बैठ जाए और हमें अपना सामान पूरा नहीं मिले तो हमारा वक्त जाया होगा और हमें कई परेशानियों का सामना करना होगा इसके लिए आप यह सामग्री तैयार रखें
    यह भी जरूर पढ़े : बालो का झड़ना रोके सिर्फ कुछ ही दिनों में 
    1. कंडीशनर
    2. डेवलपर
    3. क्रीम
    4. अनुदेश पत्र इंस्ट्रक्शन लेटर
    5. टावेल
    6. कलरिंग ब्रश
    7. टेल कॉम
    8. ग्लव्स
    9. सेक्शन क्लिप्स
    10. पेट्रोलियम जेली
    इन सभी सामग्री को आप सबसे पहले अपने पास मौजूद रखें जिससे आपको कलर करने में बहुत ही आसानी होगी

    यह भी पढ़े : दो मुहे और रफ बालो से है परेशान  तो आइये जाने बालो को सिल्की कैसे करे

    यह भी जरूर पढ़े : बालो का जड़ना रोककर उन्हें मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो

                        हेयर कलर करने की विधि

    • हेयर कलर करने के लिए सबसे पहले आपके बाल धुले हुए सुखी और स्वस्थ होने चाहिए अब आपके बालों के 4 बड़े भाग कर ले तथा अपने बालों को चार बड़े सेक्शन में बांध ले दो आगे वह दो पीछे की तरफ
    • उसके बाद कलर से अपनी स्किन को बचाने के लिए थोड़ी पेट्रोलियम जैली लगाले
    • उसके बाद हेयर कलर करने के लिए आप दिए गए अनुदेश पत्र यानी इंस्ट्रक्शन लेटर के अनुसार कलर क्रीम और डेवलपर को अच्छे से मिलाएं 2 मिनट तक अच्छे से मिलाने के बाद ध्यान रखें कि उसमें कोई लम्स ना पड़े और उसका हल्का-हल्का कलर दिखने लग जाए
    • हेयर कलर करने के लिए आप सबसे पहले थोड़ा सा ब्रश में कलर लेकर अपनी जड़ों से शुरुआत करें तथा जड़ों को अच्छे से रंग ले
    •  अब सामने के एक सेक्शन के दो छोटे सबसेक्शंस बनाएं तथा नीचे के सब सेक्शन से शुरुआत करते हुए कलर करें इस तरह सामने कि दोनों सेक्शन को अच्छे से कलर करें वह भी जड़ों से बालों की आधी लंबाई तक
    •  अब हेयर कलर करने के लिए आपको पीछे का भाग रंगना होगा इसी तरह पीछे से दोनों सेक्शन को भी रंगे ध्यान रखें कि बालों की आधी लंबाई तक ही कलर करें इस प्रोसेस को फटाफट कंप्लीट करें ताकि सभी बालों पर कलर जल्दी से चल सके
    •  अब बचे हुए बालों को कलर करें सभी क्लिप्स को खोलकर सभी बच्चे हुए बालों को कलर करें बालों को कलर करने के बाद अच्छे से आप बालों की मसाज करें और कलर को अच्छे से फैला लें
    •  अच्छे से गले की मसाज करने के बाद आपको 30 मिनट तक इंतजार करना होगा 30 मिनट तक अपने बालों में कलर रखने के बाद आप अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं बालों को धोने के लिए केवल कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें
    •  इस तरह आप अपना नया लुक इंजॉय कर सकते हैं देखिए कितना आसान है खुद से अपने बालों पर कलर करना

     तो दोस्तों हेयर कलर करने की इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप खुद से बिना किसी की मदद किए बिना अपने घर पर आसानी से हेयर कलर कर सकते हैं आपको हमारी यह पोस्ट हेयर कलर करने का नया तरीका   पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें तथा इससे संबंधित या अन्य किसी ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं




    Post a Comment