घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें                                                    

घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

आजकल के नए युवा या कहे तो नई जनरेशन अपने बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती हैं सभी को चाहिए कि वह सबसे ज्यादा आकर्षक लगे इसके लिए वे अनेक तरह के प्रोडक्ट अपने बालों पर अप्लाई करते हैं जिससे उनके बाल सुंदर और स्मार्ट बन सके बालों को सुंदर और आकर्षक दिखाने का एक सबसे अच्छा तरीका है हेयर हाइलाइटिंग यह आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है हेयर हाइलाइटिंग हेयर कलर का ही एक पार्ट है जो आपके बालों को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है यदि आप भी अपने बालों को हाईलाइट करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं जोकि है घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बिना कन्फ्यूजन अपने बालों को आप कैसे हाईलाइट कर सकती है।




    यह भी पढ़े : baal badhane ka 100% effective tarika

    यह भी पढ़े : बालो का झड़ना रोककर मजबूत और सिल्की बनाना चाहते है तो अपनाइये हेयर केयर टिप्स 

    इसे भी जरूर पढ़े : दो मुहे और रफ बालो से है परेशान तो आइये बालो को सिल्की कैसे करे 
    यह भी पढ़े : 5 effective banana pack for hair in hindi

    घर पर बालों को हाईलाइट करने का तरीका


    बालों को कलर करने से पहले आपको यह ध्यान देना होता है कि आपके बाल स्वस्थ है या नहीं यदि आपके बाल रूखे और बेजान है तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपने बालों पर कलर ना करें क्योंकि उससे आपके बाल और ज्यादा रफ़ हो सकते हैं

    Step-1 सही कलर का चुनाव

    अपने बालों को हाईलाइट करने के लिए आप अपने बालों के हिसाब से सही रंग का चुनाव करें डार्क ब्राउन कलर और रेड कलर भी इस वक्त बहुत ज्यादा ट्रेंड में है जिन्हें अप्लाई करके आप बहुत ज्यादा अपने आप को आकर्षक बना सकते हैं
    घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें अब आपको एक अच्छी कंपनी का कलर लेना है जो आपके बालों के ऊपर सूट हो और वह केमिकल रिएक्शन ना दें क्योंकि यदि हम अच्छी क्वालिटी का कलर नहीं लेते हैं तो उसमें डेवलपर नहीं होता है डेवलपर पर हमारे बालों को सॉफ्ट बनाता है इस यदि आप अपने बालों को कलर या हाईलाइट करना चाहती हैं तो अच्छी कंपनी का ही कलर इस्तेमाल करें इसके लिए मैं सजेस्ट करूंगी कि आप streex hair colour यूज़ कर सकते हैं

    Step-2  कलर पाउडर और डेवलपर मिलाने का तरीका

    अपने बालों को हाईलाइट करने के लिए आप एक प्लास्टिक का बाउल ले फिर उसमें हेयर कलर पाउडर निकालें फिर उस पाउडर में डेवलपर मिक्स करें एक स्प्रे चुला की मदद से आप इस मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करें ध्यान रहे उसमें लम्स ना पड़े 2 मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स करें
    यह भी पढ़े : बच्चो के बाल बढ़ाने के उपाय

    Step-3   बालो के पार्टिशन बनाए 

    कलर को मिक्स करने के बाद अब आपको अपने बालों के दो सेक्शन बनाने हैं इसमें आप अपने बालों का क्राउन एरिया अलग करके उसको क्लचर की सहायता से पैक कर ले फिर नीचे के बालों में कलर की प्रक्रिया करें। 
     इसके लिए आपको थोड़े थोड़े बाल छोड़कर छोटे-छोटे सेक्शन लेने हैं और उन पर शुरू से लास्ट तक कलर करना है ध्यान रहे सेक्शन बहुत छोटे छोटे होने चाहिए उसके बाद आप अपने क्रॉउन एरिया को खोल कर उनमें भी थोड़े थोड़े बाल लेकर उस पर कलर करो इस तरह से आप अपने सभी बालों में सेक्शन घर के कलर करें फिर इससे कम से कम 30 से 45 मिनट तक रखे
    यह भी जरूर पढ़े : know the best hair style for lehnga

    Step-4    बालो को कलर के बाद ऐसे धोये 

    घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें अब आपको अपने बालों को धोना है धोने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल ना करें नहीं तो आपका कलर निकल जाएगा अपने बालों को धोने के लिए आप सिर्फ कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिससे आपके बाल स्मूथ और शाइनी होंगे और आपके बालों को अच्छी तरह से पोषण भी मिलेगा और बाल सूखने के बाद आप उनमें थोड़ा सा हेयर सीरम भी लगा सकती है हेयर सिरम से आपके बाल शाइनी और स्मूथ होते हैं
    घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें

    तो आज आपने जाना की घर पर बालों को हाईलाइट कैसे करें यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया आप इसे अपने रिश्तेदारों और भाई बहनों से जरूर शेयर करें और आपकी कोई भी समस्या हो  तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं



    Post a Comment