फेशियल करने का तरीका
फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी
मेकअप हटाए
यह भी जरूर पढ़ें: दुल्हन का मेकअप। दुल्हन मेकअप करने की विधि
यह भी जरूर पढ़ें: पार्टी मेकअप कैसे करें ।शादी में मेकअप कैसे करें
क्लींजिंग करें
फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी ,अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का उपयोग करें यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है, जो अलग-अलग कंपनियों से रिलेटेड है क्लीनिंग करने के लिए आप एक कॉटन ले सकते हैं उसके बाद थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क उस पर लेकर अपने पूरे फेस व नेक को अच्छे से साफ करें उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा क्लींजिंग मिल्क लेकर अपनी अंगुलियों के पोर से सर्कुलर मसाज करें यह मसाज आपको कम से कम 5 मिनट करनी है जिससे आप की स्किन की सारी गंदगी निकल जाए और स्किन फ्रेश हो जाए।
स्क्रबिंग
अब आप अपने हाथों में थोड़ा स्क्रब लेकर अपने वेट फेस पर अप्लाई करें उसके बाद थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने हाथ गीले करें और अपनी गीली अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस पर धीरे-धीरे सर्कुलर मसाज करें ध्यान रहे कि आपको यह मसाज दबाकर नहीं करनी है नहीं तो आपकी पूरी स्क्रीन छिल सकती है आप अपनी अंगुलियों के पोर्च की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें और यह मसाज आपको कम से कम 15 मिनट तक करनी है इस बीच आपको थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल भी लेना है जिससे आपके हाथ और फेस गिला रहे। अब आपको एक गीले स्पोंज की सहायता से या गीले नैपकिन से अपने फेस को साफ करना है।
जेल लगाएं
मार्केट में मिलने वाले फेशियल किट के साथ जेल भी अवेलेबल होते हैं यदि ना हो तो तो आप अलग से भी जेल खरीद सकती हैं जय लगाने के लिए अपने हाथ मैं थोड़ा सा जेल ले और उसे अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने पूरे फेस होने पर धीरे-धीरे सर्कुलर मालिश करते हुए पूरे फेस पर अप्लाई करें। आपको जेल की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट तक करना है। जेल आपकी त्वचा में जाकर स्किन टाइटनिंग का काम करता है जिससे जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती है और आपका कई समय तक जवान बने रहते हैं। जेल अप्लाई करने के बाद गिले स्पंज की सहायता से उसे अच्छी तरह से साफ कर देंक्रीम अप्लाई करें
इसके लिए आप फिलिप्स का मसाजर भी ले सकती हैं यह बहुत लंबे समय तक चलता है
क्रीम की मसाज को कम से कम 15 से 20 मिनट करना है उसके बाद एक अच्छे गीले स्पंज की सहायता सबसे साफ कर ले।
यह भी जरूर पढ़ें: हेयर कलर करने का नया तरीका
यह भी जरूर पढ़ें: स्क्रब करें बिना पैसे खर्च किए,फेस स्क्रब के घरेलू नुस्खे
स्टीम दे
फेस पैक लगाएं
फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी फेस पैक लगाने के लिए आपको एक कांच के बाउल में फेस पैक लेना है और गुलाबजल की कुछ बूंदें उसमें मिलानी है उसके बाद एक अच्छे फ्लैट ब्रश की सहायता से उसे गोले फिर अपने पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें अब आपको इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने देना है और सूखने के बाद गुलाब जल से थोड़ा गिला करके इसे हल्की सर्कुलर मसाज देनी है और गीले स्पंज की सहायता से इसे साफ कर लेना है फेस मेकअप की स्कीम टाइटनिंग का काम करता है।
मॉइश्चराइजर लगाएं
फेशियल करने का तरीका स्किन को मॉइश्चराइज करने लिए आपको एक अच्छा मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी स्कीन के अंदर जाकर स्किन की रिपेयरिंग करता है और आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है ।फेशियल करने के बाद स्किन मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है क्योंकि इतनी फेस मसाज के बाद आपकी स्किन शुष्क हो जाती है जिससे यह स्किन को पोषण देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
तो इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप घर पर ही बिना पार्लर जाए अपना फेशियल कर सकती है और अपने आप को बहुत ही सुंदर बना सकती है आप चाहे तो मार्केट वाला फेशियल किट इस्तेमाल ना करके घर पर भी होममेड फेशियल तैयार कर सकती है आपको यदि किसी भी बारे में कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में आपने कमेंट दे सकती है। साथ ही यह बताये की आपको ये आर्टिकल
"फेशियल करने का तरीका | फेशिअल करने का स्टेप इन हिंदी " कैसा लगा :)
Very nice wow amazing 😘
ReplyDelete