दुल्हन का मेकअप | दुल्हन मेकअप करने की विधि

दुल्हन का मेकअप करने की विधि


दुल्हन शब्द सामने आते ही हमारे दिमाग में एक सुंदर स्त्री जोकि पूरा श्रृंगार और हैवी मेकअप के साथ नजर आती है परंतु आप यह नहीं जानते होंगे कि उस रूप को बनाने में कितनी मेहनत लगती है लोग अपनी शादी में अपना मेकअप करवाने के लिए पार्लर में ढेरों पैसा खर्च कर देते हैं जिससे कि वह बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग सके परंतु कई पार्लर्स में आपको आपकी इच्छा के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलता हे तो आपका पैसा और समय दोनों का नुकसान हो जाता है यदि आप दुल्हन का मेकअप करने का तरीका और दुल्हन मेकअप करने की विधि स्टेप बाय स्टेप जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको जानकारी देंगे कि आप दुल्हन का मेकअप कैसे करें एक दुल्हन का मेकअप करने के लिए हमें सही जानकारी होना आवश्यक है नहीं तो हम उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन खराब कर सकते हैं तो ज्यादा समय ना करते हुए आइए जानते हैं की दुल्हन का मेकअप कैसे करें

यह भी पढ़े: लाइट मेकअप कैसे करे

यह भी जरूर पढ़े : 5 minute main gora hone ka nuskha

यह भी जरूर पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe

दुल्हन के सामान की सूची

  1. क्लींजर
  2. मॉइश्चराइजर
  3. प्राइमर
  4. फाउंडेशन
  5. कंसीलर   
  6. मेकअप ब्रश
  7. आईशैडो
  8. काजल
  9. आई लाइनर
  10. मसकारा
  11. आईलैशेस
  12. फेस पाउडर
  13. ब्लशर
  14. कंटूरिंग पाउडर
  15. हाइलाइटर
  16. मेकअप फिक्सर सेटिंग स्प्रे
  17. परफ्यूम

दुल्हन का मेकअप करने की विधि


  • दुल्हन का मेकअप करने के लिए सबसे पहले हमें दुल्हन की स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करना होगा उसके लिए हमें एक अच्छे क्लिसिंग मिल्क का इस्तेमाल करना होगा। अच्छे से चेहरा क्लीन करने के बाद हमें एक अच्छे स्क्रब से स्क्रबिंग करनी चाहिए जिसके दाने ज्यादा बड़े ना हो इसकी मसाज हमें बहुत ही धीरे अपनी उंगलियों की मदद से करनी चाहिए 
  • दुल्हन मेकअप ,स्क्रबिंग करने के बाद हमें एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए तथा अपनी स्किन पर अच्छी तरह से मसाज करनी चाहिए मॉइस्चराइजर के प्रयोग से आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाती है 
  • दुल्हन मेकअप करने के लिए आपको मॉइश्चराइजर के बाद प्राइमर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए नहीं तो आपका मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकेगा और दुल्हन का मेकअप बहुत ही ज्यादा देर तक चलाना होता है क्योंकि मेहमानों की आवाजाही में तथा शादी के माहौल में बार-बार मेकअप करना पॉसिबल नहीं होता इसीलिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें यह आपके मेकअप को बहुत ही ज्यादा देर तक टिकाए रखेग 
प्राइमर का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लेना होगा और उससे अपने स्किन पर ज्यादा अमाउंट में लेकर ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अपने पूरे फेस और नेक पर ब्लेंड करना होगा फाउंडेशन आपकी मेकअप का मेन बेस होता है जो आपके चेहरे को एकदम ब्राइट बनाता है हमेशा फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से एक एक टोन लाइट कलर में ले इससे आपका लुक काफी अच्छा आता है
  • दुल्हन का मेकअप में फाउंडेशन के बाद जो मेन चीज है वह है कंसीलर चाहे आप गोरे हो या काले या आपकी स्किन पर डार्क सर्कल या दाग धब्बे तथा अन्य कोई भी इशू हो कंसीलर उसे कंसील करके इन्हें छुपाने में आपकी सहायता करता है कंसीलर को भी मेकअप में मेन बेस माना जाता है दुल्हन का मेकअप करने का तरीका है कि आप अपनी आईज के डार्क सर्किल के ऊपर अपने नोज के ऊपर अपनी चेक बोन्स के नीचे तथा उन सभी जगह पर कंसीलर अप्लाई करें जहां स्किन डार्क हो तथा का कोई दाग धब्बे हो इसे अप्लाई करने के बाद आप इसे ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें ब्लेंड करने के लिए आप एक अच्छे और बड़े ब्लेंडिंग ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 
यह भी जरूर पढ़े : simple or cute dikhne ke liye normal makeup kaise kare
  • दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका यह होता है कि आप कंसीलर लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद आपको अपनी आइब्रो को डार्क करना होता है आइब्रो डार्क करने के लिए आप जेल आई लाइनर का प्रयोग कर सकती हैं यदि आपकी आइब्रोज ब्राउन है तो आप ब्राउन आईलाइनर को एक फ्लैट ब्रश की सहायता से डार्क करें नहीं तो ब्लैक जेल आईलाइनर को अपनी आइब्रो उस पर अप्लाई करें और उससे अच्छी सी शेप दें 

  • दुल्हन का मेकअप का तरीका यह है कि आइब्रोज के बाद आपको अपनी आईज के ऊपर आना होता है इसके लिए आपको अच्छे से आई प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए यह आईशैडो को ज्यादा देर तक टिकने में आपकी मदद करता है इसके लिए अपनी आंखों पर आई प्राइमर का इस्तेमाल करें उसके बाद एक अच्छा सा आई बेस लगाएं या आप चाहे तो फाउंडेशन और उसके बाद थोड़ा कंसीलर लगा सकती है
  • ब्राइडल मेकअप,आईज का बेस कंप्लीट करने के बाद अब बारी आती है आपके आई शैडो लगाने की इसके लिए आप अच्छे ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें क्योंकि दुल्हन के मेकअप में ब्राइट कलर ज्यादा मैटर करता है और ब्राइट कलर से दुल्हन का अच्छा और अट्रैक्टिव लुक आता है इसके लिए आप चाहें तो अच्छे से डार्क आईशैडो को अपनी क्रीज लाइन पर अप्लाई करें और अपने आउटर कॉर्नर को थोड़ा सा डार्क करें उसके बाद अपने सेंटर एरिया पर थोड़ा सा कंसीलर अप्लाई करके उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें और उसके ऊपर ब्राइट सिमर का प्रयोग करें दुल्हन का मेकअप करने के लिए सिमर को यूज में लेना अच्छा होता है इसलिए आप अपने आइज पर सिमर आईशैडो अप्लाई करें या ग्लिटर आईशैडो अप्लाई कर सकती है
  • अब आपको अच्छे कंपनी के आई लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए आप चाहें तो इसे थोड़ा थिक लगा सकती हैं और अच्छी तरह से अपने इस पर विंग्स बनाए जिससे आपकी आंखों की साइज बड़ी लगे और सुंदर लगे उसके बाद आप अपना आई लाइनर को अपनी लोर लेष लाइन में भी लगा सकती हैं तथा आपको अपने आईशैडो से मिलते-जुलते कलर को अपने लोअर लेस लाइन में लगाना चाहिए उसके बाद एक अच्छे से मसकारे का प्रयोग करें इसके लिए आपको मसकारा लेकर अपनी आईलैशेस को डार्क करना होगा और अपनी लोअर लैशेस को भी डार्क करना होगा उसके बाद आप आर्टिफिशियल लैशेस को अप्लाई करें तथा उसके बाद मसकारा अच्छी तरह से वापस लगा दे 
  • दुल्हन का मेकअप करने के लिए अब बारी आती है आपके लिप्स की जो अट्रैक्शन का सेंटर पॉइंट होता है लिपस्टिक लगाने का सही तरीका यह होता है कि आपको अपनी लिप्स पर 2 से 3 घंटे पहले लिप बाम लगाने चाहिए इससे आपके होंठ नरम एवं मुलायम हो जाते हैं तथा लिपस्टिक में क्रेक्स नहीं आते हैं उसके बाद आपको अपने लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले लिप लाइनर का प्रयोग करना चाहिए यह आपके लिप्स को कोटिंग करता है जिससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं निकलती अच्छे से लिप लाइनर का प्रयोग करने के बाद आप अपने लिपस्टिक को अप्लाई करें याद रखें की दुल्हन का मेकअप करने के लिए हमेशा डार्क लिपस्टिक का ही प्रयोग करें आप चाहे तो अच्छी सी मैट लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं नहीं तो अच्छी क्रीमी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें उसके बाद अच्छा ग्लिटरी लिप ग्लॉस लगाएं इससे आपके होठों पर अच्छी लुकिंग आयेगी 
  • दुल्हन का मेकअप करने का सही तरीका यह है कि आपको दुल्हन के फेस को छोटा बड़ा करने का अनुभव होना चाहिए यदि आपको अनुभव ना हो तो हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे करें इसके लिए आपको अच्छे से कंटूर का इस्तेमाल करना चाहिए कंटूरिंग करने के लिए आपको ब्रश की सहायता से  कंटूरिंग पाउडर लेकर अपनी चिक बाउंस के नीचे इससे अप्लाई करें तथा अपनी नोज यदि झाड़ी है तो उसे पतला करने के लिए अपनी नोस की साइड साइड में 2 लंबी लाइन खींचे और अच्छी तरह से ब्लेंडिंग करें तथा अपनी जो लाइन पर भी कंटूरिंग करें तथा इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें
  • कंटूरिंग करने के बाद दुल्हन का मेकअप में बारी आती है ब्लशर की यह आपकी चिक्स को अच्छे से हाईलाइट करता है

  •  ब्राइडल मेकअप ,अंत में बारी आती है हाइलाइटर की हाइलाइटर को अपनी नोस पर चिक बोन्स पर फोरहेड पर अपनी आईज के इनर कॉर्नर पर आइब्रो उसके नीचे अपने लिप्स के ऊपर हल्का सा फैन ब्रश की सहायता से लगाएं इससे आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा हाईलाइट करेगा और एक दुल्हन के मेकअप में हाइलाइटर बहुत ही जरूरी होता है
  • दुल्हन का मेकअप में अंत में बारी आती है मेकअप फिक्सर की यह एक ऐसी चीज है जो आपके मेकअप को घंटों तक टिकाए रखने में और सेट रखने में आपकी मदद करती है मेकअप सेटिंग स्प्रे को अपने चेहरे से थोड़ा दूर रख कर अपने चेहरे पर स्प्रे करें ध्यान रखिए स्प्रे करते वक्त आप अपनी आइस को बंद रखें अच्छे से स्प्रे करने के बाद अपने हाथों की मदद से अपने चेहरे पर थोड़ी हवा करें इससे यह अच्छी तरह से सूख कर आपके चेहरे पर मेकअप को ब्लेंड कर देगा और आपका मेकअप अच्छी तरह से सेट हो जाएगा




तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट "दुल्हन का मेकअप" पसंद आई होगी यदि इसमें आपको कोई समस्या है तो आप हमें जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं या कोई सवाल भी पूछ सकते हैं यदि आपको पसंद आई हो तो आप अपने भाई बहनों और रिश्तेदारों में इसे जरूर शेयर करें
धन्यवाद

Post a Comment