ब्लीच कैसे करे
आजकल अपनी सुंदरता को पाने के लिए हर कोई अनेक तरह के प्रोडक्ट ट्राई करता है जिनमें से कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं जो आपकी स्किन को अंदर से निखारते हैं।
ब्लीच एक ऐसा जरिया है जो आपकी त्वचा के दाग धब्बे और मुहांसों को सही करता है।
और इन्हें छुपाने में आपकी मदद करता है क्या आप जानते हैं ब्लीच करने का सही तरीका।
कई लोग ब्लीच को सही तरीके से नहीं करते हैं जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम जानेंगे ब्लीच कैसे करे
- जाने ब्लीच करने का सही तरीका
Image by Karen Arnold from Pixabay |
फेस वॉश का करें इस्तेमाल
ब्लीच करने के लिए आपकी स्किन का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यदि आप किसकी स्वस्थ ना नहीं होगी तो ब्लीच का कोई असर नहीं होगा अपनी त्वचा को स्वस्थ करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्क्रीन पर सूट होने वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करना है जिससे आपकी त्वचा की सारी गंदगी साफ हो सके।
प्री ब्लीच लगाएं
किसी भी ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले हम यह जान ले की हमें अपनी स्किन का प्रोटेक्शन सही तरीके से आना चाहिए इसके लिए हमें एक अच्छी प्री ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमारी स्किन को हानिकारक प्रभावों से बचाएगी
मेटल का पात्र ना ले
हमें ब्लीच को किसी मेटल के पात्र में नहीं लेना चाहिए उसकी जगह हम कांच या प्लास्टिक के बोल बाउल का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि मैटल के पात्र में केमिकल रिएक्शन होता है जिससे हमारी स्किन में एलर्जी हो सकती है
ब्लीच को मिक्स करें
ब्लीच को मिक्स करने के लिए एक कांच का बाउल ले उसमें हमें अपनी आवश्यकता अनुसार ब्लीच लेनी है और हमें 3:1 के अनुपात में एक्टिवेटर पाउडर मिलाना है ध्यान रहे आप एक्टिवेटर पाउडर को ज्यादा मात्रा में ना मिलाएं क्योंकि इससे आपको स्किन इरिटेशन का सामना करना पड़ सकता है और आप की स्किन रेड हो सकती है
अब आपको ब्लीच को अच्छी तरह से मिक्स करना है इसे मिक्स करने के लिए आप स्प्रे चुला की मदद ले सकते हैं और इसे अच्छी तरह से कम से कम दो से 3 मिनट मिक्स करें,जिससे कि एक्टिवेटर पाउडर क्रीम में अच्छी तरह से गुल जाए।
हम अपनी सेफ्टी के लिए वैसलीन को अपनी आइब्रोज एरिया और फोरहेड की वालों पर वैसलीन लगा सकती हैं जिससे कि ब्लीच का कलर बालो पर ना लगे कई लड़कियां इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं पर आप चाहे तो इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती है यह भी एक कारगर तरीका है
ब्लीच लगाने के लिए आप एक फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल कर सकती है और अगर आप स्प्रेचूला की मदद से लगाना चाहती है तो भी लगा सकती है।कई लड़कियां अपनी अंगुलियों से ब्लीच अप्लाई करती हैं पर ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि यह आपको स्किन इरिटेशन दे सकता है
ब्लीच को ब्रश की मदद से आई एरिया और आइब्रोज की एरिया को छोड़कर पूरे फेस और नेक पर लगाएं। ध्यान रहे यह आपकी आइब्रो के बाल और अंडर आईज तथा आपके सिर के बालों पर ना लगे नहीं तो आपके बालों का कलर बदल सकता है।
कई लोग ब्लीच को ज्यादा समय तक अपने फेस पर छोड़ देते है वे इस गलतफहमी में रहते हैं कि यदि हम अपनी टीम को ज्यादा समय तक फेस पर छोड़ेंगे तो ज्यादा निखार आएगा परंतु आप ऐसा कतई ना करें केवल 15 से 20 मिनट के अंदर आप ब्लीच को साफ कर ले
साफ करने के लिए आप पहले स्प्रे चुला से अपने चेहरे की सारी क्रीम को हटाले। जिससे आपका फेस धोने में आपको मदद मिलेगी। उसके बाद सादे पानी से अपने चेहरे को है धोले और एक अच्छे नैपकिन की सहायता से ड्राई करने।
कई बार मार्केट में ब्लीच के साथ प्री ब्लीच और पोस्ट ब्लीच के सेशि साथ में अवेलेबल होती है जिससे आसानी से हम पोस्ट ब्लीच का यूज करके अपने स्किन को मॉइश्चराइज
कर सकते हैं।
यदि ब्लीच के साथ हमें पोस्ट ब्लीच अवेलेबल नहीं हो तो हम एक अच्छे मॉइश्चराइजर का भी यूज कर सकते हैं इससे ब्लीच से होने वाले हानिकारक प्रभावों को भी बचाया जा सकता है और उसे सॉफ्ट बनाया जा सकता है|
तो दोस्तों आप भी ब्लीच करते वक्त इन बातो का ध्यान रखे और घर बेठे ही पार्लर जैसी ब्लीच कर सकते है
अब आपको ब्लीच को अच्छी तरह से मिक्स करना है इसे मिक्स करने के लिए आप स्प्रे चुला की मदद ले सकते हैं और इसे अच्छी तरह से कम से कम दो से 3 मिनट मिक्स करें,जिससे कि एक्टिवेटर पाउडर क्रीम में अच्छी तरह से गुल जाए।
वैसलीन को कर सकती हैं अप्लाई
हम अपनी सेफ्टी के लिए वैसलीन को अपनी आइब्रोज एरिया और फोरहेड की वालों पर वैसलीन लगा सकती हैं जिससे कि ब्लीच का कलर बालो पर ना लगे कई लड़कियां इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं पर आप चाहे तो इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती है यह भी एक कारगर तरीका है
ऐसे लगाएं ब्लीच
ब्लीच लगाने के लिए आप एक फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल कर सकती है और अगर आप स्प्रेचूला की मदद से लगाना चाहती है तो भी लगा सकती है।कई लड़कियां अपनी अंगुलियों से ब्लीच अप्लाई करती हैं पर ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि यह आपको स्किन इरिटेशन दे सकता है
ब्लीच को ब्रश की मदद से आई एरिया और आइब्रोज की एरिया को छोड़कर पूरे फेस और नेक पर लगाएं। ध्यान रहे यह आपकी आइब्रो के बाल और अंडर आईज तथा आपके सिर के बालों पर ना लगे नहीं तो आपके बालों का कलर बदल सकता है।
समय का ध्यान रखें
कई लोग ब्लीच को ज्यादा समय तक अपने फेस पर छोड़ देते है वे इस गलतफहमी में रहते हैं कि यदि हम अपनी टीम को ज्यादा समय तक फेस पर छोड़ेंगे तो ज्यादा निखार आएगा परंतु आप ऐसा कतई ना करें केवल 15 से 20 मिनट के अंदर आप ब्लीच को साफ कर ले
साफ करने के लिए आप पहले स्प्रे चुला से अपने चेहरे की सारी क्रीम को हटाले। जिससे आपका फेस धोने में आपको मदद मिलेगी। उसके बाद सादे पानी से अपने चेहरे को है धोले और एक अच्छे नैपकिन की सहायता से ड्राई करने।
पोस्ट ब्लीच का करें इस्तेमाल
कई बार मार्केट में ब्लीच के साथ प्री ब्लीच और पोस्ट ब्लीच के सेशि साथ में अवेलेबल होती है जिससे आसानी से हम पोस्ट ब्लीच का यूज करके अपने स्किन को मॉइश्चराइज
कर सकते हैं।
मॉइश्चराइजर का यूज करें
यदि ब्लीच के साथ हमें पोस्ट ब्लीच अवेलेबल नहीं हो तो हम एक अच्छे मॉइश्चराइजर का भी यूज कर सकते हैं इससे ब्लीच से होने वाले हानिकारक प्रभावों को भी बचाया जा सकता है और उसे सॉफ्ट बनाया जा सकता है|
तो दोस्तों आप भी ब्लीच करते वक्त इन बातो का ध्यान रखे और घर बेठे ही पार्लर जैसी ब्लीच कर सकते है
साथ ही ये आर्टिकल अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे और निचे कोम्मेंट बॉक्स में बताए की आपको "ब्लीच कैसे करे" कैसा लगा
Post a Comment