पार्टी मेकअप कैसे करें | शादी में मेकअप कैसे करें

पार्टी मेकअप कैसे करें : शादी में मेकअप कैसे करें


पार्टी मेकअप कैसे करेपार्टी यानी सबसे पहले लड़कियों के दिमाग मैं एक हलचल सी मच जाती है कि कौन सी ड्रेस चुने कौन सी हेयर स्टाइल तथा अपने फुटवेयर का चुनाव आदि परंतु में सबसे अधिक जिस विषय में समझती हैं वह है पार्टी मेकअप कैसे करें मेकअप एक ऐसी कला है जिसमें यदि आप आ ही रहे तो अपने मेकअप के माध्यम से आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं परंतु यदि आपको मेकअप करने के बारे में अधूरा ज्ञान है और आप नहीं जानती हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें तो आपका मेकअप आप की छवि भी खराब कर सकता है तो दोस्तों ज्यादा वक्त ना गवाते हुए आइए जानते हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें



    पार्टी मेकअप स्टेप बाय स्टेप

    फेस वॉश तथा स्क्रबिंग

    दोस्तों आप पार्टी में जाने से पहले या मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी स्क्रीन को क्लीन करें जिसके लिए आप एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें तथा उसके बाद आपको उस ग्रुप का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपका मेकअप कर दो तक टिका रहेगा क्योंकि स्क्रब आपके चेहरे की सारी गंदगी और डेड स्किन को निकाल कर उसे सॉफ्ट बनाता है जिससे आपके मेकअप का टीका और लंबे समय तक बना रहता है

    स्किन को मॉइश्चराइज करें

    पार्टी मेकअप कैसे करें चेहरे पर स्क्रब इन करने के बाद आपको उसे पोषण देना भी बहुत जरूरी है इसके लिए आप अच्छे हो सर ऐसे का इस्तेमाल करें और अपने पूरे फेसबुक गर्दन पर अच्छी तरह से उसे अप्लाई करें जिससे कि फेस पर किया गया मेकअप स्किन को नुकसान ना पहुंचाएं और अंदरूनी निखार दे।

    बर्फ का इस्तेमाल

    आप यदि अपने मेकअप में बर्फ का इस्तेमाल करती है तो आपका मेकअप देर तक टिका रहेगा इसके लिए आपको बर्फ की एक क्यूब प्ले कर अपने पूरे फेस पर अच्छे से 1 मिनट तक रगड़ना है बर्फ के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पसीना भी बहुत कम आता है जिससे कि आपका मेकअप खराब नहीं होता और लंबे समय तक चलता है।

    प्राइमर अप्लाई करें

    प्राइमर एक ऐसी चीज है जो आपके मेकअप के लिए बेहद जरूरी होता है इसको अप्लाई करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिकता है प्राइमरी की एक बूंद लिया थोड़ा सा अमाउंट लेकर अपने ऑल ओवर फीस और न एक पर लगाएं तथा अच्छे से पूरी स्क्रीन में ब्लेंड करेंशादी में मेकअप कैसे करें।

    फाउंडेशन या सीसी क्रीम

    एक परफेक्ट मेकअप के लिए मेकअप बेस बहुत जरूरी होता है जोकि है फाउंडेशन आप यदि कब से जानने के इच्छुक हैं कि सही तरह से पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी का मेकअप कैसे करें तो देखिए आपको अपने देश के लिए एक अच्छी सी सी क्रीम या फाउंडेशन अप्लाई करना होगा इसके लिए आप एक अच्छे फाउंडेशन ब्रश की मदद से या एक बड़े फ्लफी ब्रश का यूज करके इसे लगा सकती हैं या चाहे तो ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपाते हुए अपनी पूरी स्क्रीन में अच्छी तरह से लगा सकती हैं इससे आपकी स्किन में फाउंडेशन अच्छी तरह से ब्लेंड होगा और एक अच्छा मेकअप बेस तैयार होगा।

    कंसीलर

    शादी में मेकअप कैसे करें आपके चेहरे के डार्क स्पॉट तथा डार्क सर्कल को अच्छी तरह से कैंसिल कर देता है या उन्हें छिपाने में आपकी मदद करता है इससे आप अपनी आंखों के चारों और तथा दाग धब्बों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें तथा अपने नोज पर भी अप्लाई करें वह अपने होठों की दोनों कॉनर्स पर पता जहां-जहां आपको हल्का डार्क एरिया लगे वहां वहां अप्लाई करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

    फेस पाउडर

    फेस पाउडर कंसीलर के बाद इस्तेमाल किया जाता है इसे आप अपने मेकअप में जरूर शामिल करें इससे बहुत ही अच्छा निखार आता है इसे लगाने के लिए आप एक बड़े प्लफी ब्रश का इस्तेमाल करें तथा अपने फीस एवं नेक पर अच्छी तरह से लगाए यह आपके मेकअप में एक अच्छे निखार का काम करता है।

    आईशैडो लगाएं

    पार्टी मेकअप कैसे करें शैडो लगाने के लिए सबसे पहले अपनी आइस पर लाइट आई शैडो एक ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता से लगाए फिर उस से मिलता जुलता थोड़ा डार्क आईशैडो अपनी ग्रीज लाइन पर अप्लाई करें तथा थोड़ा और डाल आईशैडो अपनी आईज के कलर्स पर लगाते हुए अपनी आधी क्रीज़ लाइन पर लाइनिंग करते हुए विषय बनाएं तथा उसे अच्छी तरह से मर्ज करें फिर अपनी आईलीड्स पर थोड़ा शिमरी या ग्लिटर आईशैडो अप्लाई करें इसे आप अपने अंगुली की सहायता से भी थपथपाते हुए अप्लाई कर सकती हैं यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा उसके बाद आप उन्हीं ऊपर लगाए हुए आईशैडो से मिलता-जुलता आईशैडो अपनी लॉलेश लाइन पर भी लगाए।

    यह भी पड़े:आईशैडो लगाने का तरीका

    आई लाइनर व मसकारा

    अच्छे से आई शैडो लगाने के बाद बारी आती है एक अच्छे आई लाइनर लगाने की आई लाइनर अनेक शेप में लगा सकते हैं जैसे कि थोड़ा पतला थोड़ा ज्यादा थोड़ा विंग्स टाइप का अनेक तरह की आई लाइनर आप लगा सकती है यह बहुत सारे कलर में उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपनी आइबॉल्स के हिसाब से मैच करके लगा सकती हैं आई लाइनर लगाने के बाद आप मसकारा लगाएं तथा मस्कारा अपनी अपेंडिसेज कोल्ड प्लेसिस पर अप्लाई करें तथा उसके बाद काजल लगाए।

    आइब्रो डिफाइन करें

    अपनी आइब्रो उसको डिफाइन करने के लिए आप जेल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं आप जेल आई लाइनर की मदद से अपने आइब्रोज को डार्क करें तथा ऊपर व नीचे फ्लैट ब्रश की सहायता से फाउंडेशन लगाकर अपने मेकअप में आइब्रो उसको डिफाइन करें।

    लिपस्टिक

    आप यदि खोज रहे हैं कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें तो यह जान लेकर मेकअप में लिपस्टिक सबसे पहले आकर्षित करती है इसके लिए आप अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती लिपस्टिक लगाएं मार्केट में आजकल मैट लिपस्टिक काक्रेज बहुत चला है जो बहुत ही खूबसूरत हुआ ज्यादा समय तक टिकती है और अपने लिप्स को अच्छे लिप लाइनर की मदद से कोटिंग करे।

    यह भी पड़े:जाने लिपस्टिक लगाने का तरीका
    यह भी पढ़ें: फेस मसाज कैसे करें

    कंटूरिंग

    आप अपने फेस को पतला या मोटा दिखाने के लिए कंटूरिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं कंटूरिंगआपकी फेस को पतला या चढ़ा दिखाने में आपकी मदद करता है और अच्छे से शेक बनाकर आपके चेहरे को डिफाइन करता है इसके लिए आप एक अच्छा कंटूरिंग पाउडर मार्केट से ले सकती हैं तथा इसे अपनी चिक बाउंस के नीचे अप्लाई करें।

    ब्लशर 

    आप अपना पसंदीदा ब्लशर अपने चीकबोन्स के ऊपर लगाएं जिससे आपके चीक बोंस अच्छी तरह से नजर आएंगे।

    हाइलाइटर का इस्तेमाल करें

    अपने मेकअप में आप अंत में एक अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल करें यह मार्केट में पाउडर फॉर्म और लिक्विड फॉर्म दोनों में उपलब्ध है आप चाहे तो ऑनलाइन भी से खरीद सकती हैं हाइलाइटर आपके चेहरे को बहुत ही अच्छी तरह से हाईलाइट करता है हाइलाइटर लगाने के लिए आप एक फैन ब्रश का इस्तेमाल करें जिससे आप का मेकअप बहुत ही प्रोफेशनल लगेगा फैन ब्रश की सहायता से आप हाइलाइटर का एक शेड लेकर अपने नोज अ पर लेख चीन चिक बाउंस तथा हेड पर अप्लाई करें तथा यदि आप चाहे तो अपनी आईज के इनर कॉर्नर पर भी इसे अप्लाई करें इससे आपकी आइस और फीस अच्छी तरह से डिफाइन होगा

    तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि पार्टी मेकअप कैसे करें या शादी में मेकअप कैसे करें दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें तथा आपको मेकअप से संबंधित कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं

    Post a Comment