फेस क्लीन अप कैसे करे और क्लीन अप करने के फायदे

 क्लीन अप करने के फायदेआजकल दौड़ भाग वाली जिंदगी में हर कोई अपनी त्वचा का ख्याल रखना भूल जाता है ऐसे में धूप धूल से आपके चेहरे का हाल बहुत बुरा हो जाता है आपकी त्वचा बहुत बेजान और रूखी हो जाती है आप यदि क्लीन अप करने के फायदे जान ले तो यह क्लीनअप आपकी त्वचा का ख्याल रखने में आपकी बहुत हद तक मददगार साबित हो सकता है यदि आप यह सोच रहे हैं कि घर पर क्लीनअप कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं क्लीन अप करने के फायदे। आजकल की दौड़ धूप में स्किन खराब होना, डेड स्किन का बढ़ना, स्किन का काला पड़ जाना, तथा रूखापन और बहुत ज्यादा पैची स्किन हो जाना बहुत ही आम बात है ऐसे में क्लीन अप करने के फायदे सुनकर आप अपने स्किन को बहुत ही साफ़ और ग्लोइंग तथा आकर्षक बना सकती हैं तो ज्यादा समय ना गवाते हुए आइए जानते हैं क्लीन अप करने के फायदे।


    यह भी पढ़ें : फेशियल स्टेप बाय स्टेप
     यह भी जरूर पढ़े  : 5 minute main gora hone ka nuskha
    यह भी जरूर पढ़े : instant chehra saaf karne ke nuskhe


    क्लीन अप करने के फायदे

    • क्लीनअप रूखी त्वचा को पोषण देता है                                                                                    
    • क्लीनअप के फायदे यह है कि आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है
    •  यह त्वचा पोषण देता है 
    •  यह त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और उसे स्वस्थ बनाता है

    यह भी पड़े: आई शैडो लगाने का तरीका
    यह भी पढ़े : जानिए चेहरा गोरा कैसे होता है 
    यह भी पढ़े : kya aap jante hai kale se gora hone ka tarika


    फेस क्लीन अप करने के स्टेप्स :

    क्लींजिंग करे सफाई 

    क्लीन अप करने के फायदे  सबसे पहले क्लींजिंग करने से आपके चेहरे की जमा धूल बहुत ही अच्छी तरह से साफ होती है क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इसकी फर्स्ट स्टेप यानी क्लींजिंग मिल्क आपकी त्वचा में मौजूद धूल के कणों और प्रदूषण व धूप से जमा गंदगी को पूरी तरह से क्लीन करता है

    डेड स्किन साफ करें एक्सफोलिएटर 

    यदि आप अपने रोजाना शेड्यूल में स्क्रबिंग को महत्व नहीं देती है तो आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी डेड स्किन जम जाती है मगर क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इसमें स्क्रबिंग आपकी जमा डेड स्किन निकाल कर यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और साफ बनाता है

    स्टीम है जरूरी                  

    स्क्रबिंग के बाद स्टीम बहुत ही जरूरी स्टेप होती है आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट की बात स्टीम जरूर दें इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र पूरी तरह से खुलते हैं तथा आपकी त्वचा अच्छी तरह से सांस लेने लगती है जिससे कि मुहासे नहीं होते हैं और दाग धब्बे भी नहीं पढ़ते हैं घर पर क्लीनअप या पार्लर पर क्लीन अप करने के फायदे यह है कि इससे आपकी स्किन मुलायम हाइड्रेट और बेदाग हो जाती है।

    फेस पैक  लगाए 

    अपने चेहरे पर टीम करने के बाद फेस पैक लगाने से आपकी स्किन की ओंलीने दूर होती है फेस पर आपकी रंगत को निखारने का काम करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को निकालता है जिससे आपकी फेस पर झुर्रियां कम पड़ती है और स्किन टाइटनिंग अच्छी तरह से होती है

    मॉइश्चराइज़र लगाए  

    क्लीन अप करने के फायदे क्लीन अप करने के फायदे यह है कि क्लीन अप करने की अंतिम स्टेप जो कि मॉइश्चराइजर लगाना होता है इस स्टेप में अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है और यह आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है ।

    तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट क्लीन अप करने के फायदे  यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों  में शेयर करें और इससे संबंधित यदि आपको कोई भी समस्या हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

    1 comment :