बालों की कंडीशनिंग कैसे करें Balon ki conditioning kaise karen
दोस्तों लिए जानते हैं कि हम अपने बालों की कंडीशनिंग कैसे करें हमें अपने बालों की कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस समय प्रदूषण की वजह से और अत्यधिक गर्मी और धूल मिट्टी के कारण हमारे बाल रुक होकर बेजान होकर टूटने लग जाते हैं और बहुत ही ज्यादा खराब दिखने लगते हैं जिस कारण से हमें सेल्फ कॉन्फिडेंस में कमी लगने लगती है और इसी के वजह यदि हमारे बाल बेहद कंडीशन हो करके और सिल्की स्मूथ लगते हैं तो हमें अपने आप पर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस रहता है और किसी भी काम में हिचक नहीं होती तो आईए जानते हैं हम अपने बालों की कंडीशनिंग कैसे करें
दही से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें
बालों की कंडीशनिंग कैसे करेंदोस्तों दही एक महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट है बालों के लिए अगर हम अपने बालों पर दही से मसाज करें और दही का पैक बनाकर अपने बालों पर लगे तो हमारे बालों को किसी भी सपा की जरूरत नहीं लगती ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक बॉल में दही ले और हो सके तो उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स कर दे फिर इस गोल को अच्छे से मिलने के बाद आप अपने बालों के क्षेत्र बनाकर उसमें थोड़ा-थोड़ा दही लेकर के अपने बालों पर ऊपर से नीचे की ओर मसाज करें थोड़ी-थोड़ी देर मसाज करने के बाद अपने बालों के सारे सेक्शंस को एक जुड़े में बांध ले फिर आप इस दही को अपने बालों पर काम से कम आधा घंटा रहने दे और फिर नॉर्मल वाटर की सहायता से धो ले और फिर एक बार थोड़े से शैंपू की सहायता से अपने बालों को अच्छे से क्लीन कर ले ऐसा करने से बालों में गजब की शाइन देखने को मिलती है और हमारे बालों पर अच्छे से कंडीशनिंग हो जाती है।
रूखे बालों को मुलायम कैसे बनाए
एलोवेरा से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें
बालों की कंडीशनिंग कैसे करेदोस्तों आजकल एलोवेरा ब्यूटी प्रोडक्ट के अंदर सबसे ज्यादा ट्रेंड में होने वाला एक पौधा है एलोवेरा से हमारी स्किन और हमारे बालों पर गजब के फायदे देखने को मिलते हैं तो आईए जानते हैं हम एलोवेरा से हमारे बालों की कंडीशनिंग कैसे करें एलोवेरा से बालों की कंडीशनिंग करने के लिए हमें एक बॉल में एलोवेरा जेल लेना है यदि आपके पास कच्चा एलोवेरा है तो उसका अच्छे से जेल निकालकर एक बॉल को भर दे और अगर मार्केट वाला उसे करना चाहते हैं तो आप लगभग 4 से 5 चम्मच ऐलोवेरा जेल ले ले उसके बाद आप उसे एलोवेरा में विटामिन ई की कैप्सूल मिला ले अगर ना हो तो नारियल का थोड़ा सा तेल डाल दे और इसे अच्छी तरह से मिला ले फिर इसे अपने बालों पर क्षेत्र करके थोड़ा-थोड़ा जय लेकर अपने बालों की मसाज करें सारी बालों पर मसाज करने के बाद हमें अपने बालों को जुड़े में बांध लेना है और फिर इसे आधे से 1 घंटे तक हमारे बालों में रहने देना है उसके बाद हमें अपने बालों को नॉरमल वॉटर से क्लीन करने के बाद थोड़ा सा शैंपू लेकर के हमें अपने बालों को क्लीन करना है ऐसा करने से हमारे बाल बहुत ही ज्यादा स्मूथ शाइन और सिल्की हो जाते हैं।
मेथी से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें
बालों की कंडीशनिंग कैसे करेदोस्तों मेथी से बालों की कंडीशनिंग करने पर हमारे बाल बहुत ज्यादा स्ट्रेटन हो जाते हैं यानी कि सीधे हो जाते हैं आजकल मेथी से बहुत लोग बालों को सीधा करते हैं तो आईए जानते हैं की मीठी से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें दोस्तों हमें रात भर मेथी दाना को हमें पानी में गला लेना है याद रखें दोस्तों हमें एक बॉल मेथी दाना ही गलना है उसके बाद सुबह हमें मिक्सर में हल्का पानी डाल करके उसका अच्छे से पेस्ट बना लेना है इस पेस्ट में हम चाहे तो थोड़ा दही भी मिल सकते हैं और थोड़ा नारियल का तेल भी मिल सकते हैं इस गोल को हमें अच्छे से मिलने के बाद हमें अपने बालों के छोटे-छोटे क्षेत्र कर लेने हैं और फिर इस गोल की सहायता से हमें अपने बालों पर मसाज करनी है फिर सारे बालों को हमें एक जुड़े में बांध लेना है उसके बाद हमें इसे लगभग एक से डेढ़ घंटे तक बालों में रहने देना है फिर हमें शैंपू की सहायता से इसे अच्छे से दो लेने हैं ऐसा करने के बाद आप पाएंगे कि आपके बालों में एक अलग से कंडीशनिंग देखने को मिलती है और किसी भी सपा की जरूरत हमें उसके बाद नहीं लगती है और बाल हमें स्ट्रेट भी मिलते हैं