This Week's/Trending Posts

The Most/Recent Articles

बालों की कंडीशनिंग कैसे करें Balon ki conditioning kaise karen


 बालों की कंडीशनिंग कैसे करें Balon ki conditioning kaise karen


दोस्तों लिए जानते हैं कि हम अपने बालों की कंडीशनिंग कैसे करें हमें अपने बालों की कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस समय प्रदूषण की वजह से और अत्यधिक गर्मी और धूल मिट्टी के कारण हमारे बाल रुक होकर बेजान होकर टूटने लग जाते हैं और बहुत ही ज्यादा खराब दिखने लगते हैं जिस कारण से हमें सेल्फ कॉन्फिडेंस में कमी लगने लगती है और इसी के वजह यदि हमारे बाल बेहद कंडीशन हो करके और सिल्की स्मूथ लगते हैं तो हमें अपने आप पर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस रहता है और किसी भी काम में हिचक नहीं होती तो आईए जानते हैं हम अपने बालों की कंडीशनिंग कैसे करें

दही से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें

बालों की कंडीशनिंग कैसे करें
                      बालों की कंडीशनिंग कैसे करें

दोस्तों दही एक महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट है बालों के लिए अगर हम अपने बालों पर दही से मसाज करें और दही का पैक बनाकर अपने बालों पर लगे तो हमारे बालों को किसी भी सपा की जरूरत नहीं लगती ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक बॉल में दही ले और हो सके तो उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स कर दे फिर इस गोल को अच्छे से मिलने के बाद आप अपने बालों के क्षेत्र बनाकर उसमें थोड़ा-थोड़ा दही लेकर के अपने बालों पर ऊपर से नीचे की ओर मसाज करें थोड़ी-थोड़ी देर मसाज करने के बाद अपने बालों के सारे सेक्शंस को एक जुड़े में बांध ले फिर आप इस दही को अपने बालों पर काम से कम आधा घंटा रहने दे और फिर नॉर्मल वाटर की सहायता से धो ले और फिर एक बार थोड़े से शैंपू की सहायता से अपने बालों को अच्छे से क्लीन कर ले ऐसा करने से बालों में गजब की शाइन देखने को मिलती है और हमारे बालों पर अच्छे से कंडीशनिंग हो जाती है।

रूखे बालों को मुलायम कैसे बनाए

एलोवेरा से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें

बालों की कंडीशनिंग कैसे
                        बालों की कंडीशनिंग कैसे करे

दोस्तों आजकल एलोवेरा ब्यूटी प्रोडक्ट के अंदर सबसे ज्यादा ट्रेंड में होने वाला एक पौधा है एलोवेरा से हमारी स्किन और हमारे बालों पर गजब के फायदे देखने को मिलते हैं तो आईए जानते हैं हम एलोवेरा से हमारे बालों की कंडीशनिंग कैसे करें एलोवेरा से बालों की कंडीशनिंग करने के लिए हमें एक बॉल में एलोवेरा जेल लेना है यदि आपके पास कच्चा एलोवेरा है तो उसका अच्छे से जेल निकालकर एक बॉल को भर दे और अगर मार्केट वाला उसे करना चाहते हैं तो आप लगभग 4 से 5 चम्मच ऐलोवेरा जेल ले ले उसके बाद आप उसे एलोवेरा में विटामिन ई की कैप्सूल मिला ले अगर ना हो तो नारियल का थोड़ा सा तेल डाल दे और इसे अच्छी तरह से मिला ले फिर इसे अपने बालों पर क्षेत्र करके थोड़ा-थोड़ा जय लेकर अपने बालों की मसाज करें सारी बालों पर मसाज करने के बाद हमें अपने बालों को जुड़े में बांध लेना है और फिर इसे आधे से 1 घंटे तक हमारे बालों में रहने देना है उसके बाद हमें अपने बालों को नॉरमल वॉटर से क्लीन करने के बाद थोड़ा सा शैंपू लेकर के हमें अपने बालों को क्लीन करना है ऐसा करने से हमारे बाल बहुत ही ज्यादा स्मूथ शाइन और सिल्की हो जाते हैं।

मेथी से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें

बालों की कंडीशनिंग कैसे करे
                         बालों की कंडीशनिंग कैसे करे


दोस्तों मेथी से बालों की कंडीशनिंग करने पर हमारे बाल बहुत ज्यादा स्ट्रेटन हो जाते हैं यानी कि सीधे हो जाते हैं आजकल मेथी से बहुत लोग बालों को सीधा करते हैं तो आईए जानते हैं की मीठी से बालों की कंडीशनिंग कैसे करें दोस्तों हमें रात भर मेथी दाना को हमें पानी में गला लेना है याद रखें दोस्तों हमें एक बॉल मेथी दाना ही गलना है उसके बाद सुबह हमें मिक्सर में हल्का पानी डाल करके उसका अच्छे से पेस्ट बना लेना है इस पेस्ट में हम चाहे तो थोड़ा दही भी मिल सकते हैं और थोड़ा नारियल का तेल भी मिल सकते हैं इस गोल को हमें अच्छे से मिलने के बाद हमें अपने बालों के छोटे-छोटे क्षेत्र कर लेने हैं और फिर इस गोल की सहायता से हमें अपने बालों पर मसाज करनी है फिर सारे बालों को हमें एक जुड़े में बांध लेना है उसके बाद हमें इसे लगभग एक से डेढ़ घंटे तक बालों में रहने देना है फिर हमें शैंपू की सहायता से इसे अच्छे से दो लेने हैं ऐसा करने के बाद आप पाएंगे कि आपके बालों में एक अलग से कंडीशनिंग देखने को मिलती है और किसी भी सपा की जरूरत हमें उसके बाद नहीं लगती है और बाल हमें स्ट्रेट भी मिलते हैं


रूखे बालों को सिल्की कैसे बनाएं

रूखे बालों को सिल्की बनाने का तरीका rukhe baalon ko silky kaise banaye

दोस्तों इस समय हमारे बाल बहुत ही ज्यादा बेजान और रूखे होने लग गए हैं इसका कारण और कुछ नहीं बढ़ता हुआ प्रदूषण है।
 और हमारे पास सीमित समय ही होता है जिसमें हमें घर का काम ऑफिस का काम और बाहर के अन्य कामों को जल्द से जल्द करना पड़ता है ऐसे में हमें अपने ऊपर समय देने का ख्याल ही नहीं आता जिसके कारण हमारा फेस स्किन और हमारे बाल बहुत ही बेजान हो जाते हैं हमें समय-समय पर इनका अवश्य ध्यान देना चाहिए जिससे इनको पूरी तरह से पोषण मिल सके।

आईए जानते हैं हम अपने रूखे बालों को सिल्की कैसे बनाएं

रूखे बालों को सिल्की बनाने के लिए दही का इस्तेमाल 
रूखे बालों को सिल्की कैसे बनाए



दोस्तों आपने सुना होगा की दही हमारी और हमारे बालों को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला एक इनग्रेडिएंट है इससे हमारी स्किन भी बहुत ज्यादा गला करती है और इसे हमारे बाल भी बहुत ज्यादा शाइन करने लग जाते हैं तो दोस्तों यदि आपके पास ज्यादा कोई भी इनग्रेडिएंट ना हो तो सिर्फ एक ही इनग्रीडिएंट दही से आप अपने बालों को बहुत ही ज्यादा शाइनी बना सकते हैं इसके लिए आपको
अच्छा गड़ा दही लेनाऔर इसे अपने बालों के दो क्षेत्र करते हुए अच्छे से अपने बालों में लगा लेना है।
 बालों में लगाने के बाद हमें हल्के हाथों से अपने बालों की ऊपर से नीचे तक मसाज करनी चाहिए 10 मिनट तक लगभग मसाज करने के बाद हमें अपने बालों को किसी हेयर पिन से जुड़ा बना लेना है और इसे हमें आधे घंटे तक रख लेना है फिर नॉर्मल वाटर की सहायता से हमें अपने बालों को धो लेना है फिर थोड़ा सा शैंपू लेकर के हमें अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लेना है आप देखेंगे कि एक ही वॉश में हमें इतने सिल्की और शाइनी बाल मिल जाएंगे।

फटी एड़ियों को मुलायम कैसे बनाएं

Fati ediyon ka ilaj

 फटी एड़ियों को सुंदर बनाने का तरीका



दोस्तों फटी एड़ियों का इलाज जानने के लिए आप आज सही पेज पर आए हैं एड़ीयो को सही करने के लिए हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं इसके इस्तेमाल से आप अपनी फटी एड़ियों को बहुत ही ज्यादा सुंदर कोमल और मुलायम बना पाएंगे और यह आप पहले ही बार में इस्तेमाल करने पर जान जाएंगे।

तो आईए जानते हैं की फटी एड़ियों का इलाज हम अपने घर पर बैठे कैसे कर सकते हैं

फटी एड़ियों का इलाज

दोस्तों हमें एड़ियों को सही करने के लिए सबसे पहले हमें मोमबत्ती लेनी होगी जी हां दोस्तों वही मोमबत्ती जिसे हम लाइट जाने पर इस्तेमाल करते थे हमें मोमबत्ती को एक बॉल में स्क्रैच कर लेना है चाकू की सहायता से या किसी क की सहायता से उसके बाद हमें उसे मोमबत्ती में एक कटोरी सरसों का तेल डालना है उसके बाद एक कटोरी नारियल का तेल डालना है और फिर आधी कटोरी फ्रेश एलोवेरा जेल या फिर फ्रेश न हो तो आप बाजार वाला एलोवेरा जेल भी उसमें मिला सकते हैं उसके बाद इस मिश्रण को हमें हमारे गैस के ऊपर रखना है गैस की फ्लेम को बहुत ही धीरे रखना है जिससे कि यह धीरे-धीरे पिघलना शुरू हो जाए।

 हमें कम से कम 10 मिनट तक इस काम फ्लेम पर ही गर्म होने देना है जिससे कि यह पूरी तरह से पिघल जाए उसके बाद हमें इसे किसी अच्छे प्लास्टिक के कंटेनर में या किसी भी पत्र में ले लेना है और इसे हमें अपने फ्रिज में रख देना है जैसे ही यह ठंडा होकर थोड़ा जम जाए।

 उसके बाद हम इस मिश्रण को अपने पैरों पर लगाएंगे पर लगाने से पहले हम अच्छी तरह से अपने पैरों को धो ले जिससे की अच्छी तरीके से हमारे मिश्रण को लगाया जा सके हमें पेड़ साफ करने के बाद इस मिश्रण को अपने हाथों पर लेना है और धीरे-धीरे अपने हाथों से पर पर मालिश करनी हैआप काम से कम 10 से 15 मिनट तक अच्छे से मालिश कर रहे हैं जिससे कि आपके पैर और एड़ियां मुलायम हो जाए इसके बाद आपको आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ देना है फिर आधे घंटे बाद आप अपने पैरों को अच्छे से धो ले आप देखेंगे कि एक ही बार के इस्तेमाल में आपकी वीडियो पर इतना ज्यादा फायदा होता है और ऐसा आप महीने में तीन से चार बार करें आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा ऐसे ही ब्यूटी टिप्स के लिए और बहुत ही उपयोगी टिप्स के लिए आप हमारे वेबसाइट को जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

गर्मियों में चेहरे को सुंदर गोरा और आकर्षित कैसे बनाएं

 गर्मी में चेहरे को सुंदर और आकर्षित बनाने के उपाय

समर स्किन केयर टिप्स


दोस्तों अब गर्मियां बहुत तेजी से बढ़ने लगी है और इनसे निपटने के लिए हमें बहुत सारे उपाय करने पड़ते हैं जब चेहरे से पसीना उतरता है तो चेहरे पर पिंपल्स और कालापन साफ नजर आने लगता है तो आईए जानते हैं कि हम गर्मियों में अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षित कैसे बना सकते हैं

1. खीरा ककड़ी से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों कीड़ा ककड़ी के अंदर स्किन को सही करने की बहुत अधिक पावर होती है इससे हमारा फेस और हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है इसे यदि हम खाएं तो भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और फेस पर लगे तो भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसीलिए हम खीरा ककड़ी का जूस एक कटोरी में ले ले और उसके बाद उसमें विटामिन ई की दो बूंद या एक कैप्सूल पूरी उसमें डाल दें और अगर ना हो तो आप खाली कीड़ा कड़ी का जूस और दो बूंद गुलाब जल भी ले सकते हैं और इस टेस्ट को या इस पानी को आप कॉटन की मदद से अपने पुरी स्क्रीन पर लगे और इसे करीबन 15 मिनट रहने दे और फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो ले ऐसा करने से चेहरा खिल-खिल हो जाता है और फेस का कालापन भी दूर होता है

2. दही बेसन से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों दही और बेसन तो चेहरे के लिए एक वरदान की तरह होता है क्योंकि दही और बेसन के गोल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर बहुत ही सुंदर निखार आता है आप यदि इसे एक बार लगा लें तो आप आएंगे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा निखारने लगा है और यदि आप इस रेमेडी को हफ्ते में दो बार उसे करें तो आपको कोई भी फेशियल करने की जरूरत नहीं पड़ती है

इसके लिए आप एक बॉल में दो से तीन चम्मच या दो चम्मच बेसन ले ले और फिर उसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छा सा गोल मिला ले इस गोल को अपने फेस पर 15 से 20 मिनट तक रहने दे फिर हल्के गीले हाथों से धीरे-धीरे गोल-गोल मसाज करते हुए अपने फेस से उतरे और धो लें इसके बाद आप अपनी स्किन को बहुत ही ज्यादा सुंदर होती हुई पाएंगे

3. गुलाब जल से चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के उपाय

दोस्तों आप अपनी स्किन को गर्मियों में थोड़ा और हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल का प्रयोग भी कर सकती हैं गुलाब जल का प्रयोग करने के लिए आप एक कॉटन ले लें और उसके ऊपर गुलाब जल की 5 से बंदे डाल दे और फिर उसे अपने फेस को क्लीन कर ले और फिर इसे आधा घंटा रहने दे फिर अपने फेस को नॉरमल वॉटर से धो लें जिससे आपका फेस साफ भी होता है और हाइड्रेट भी होता है

4. बर्फ से चेहरे को गोरा सुंदर और आकर्षित कैसे बनाएं

गर्मी में अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप अपने चेहरे पर बर्फ की मसाज भी कर सकती हैं इसके लिए आप बर्फ की कब को किसी पॉलिथीन में या किसी कॉटन के नैपकिन में ले ले और फिर उसे अपने फेस पर धीरे-धीरे मसाज करें उसके बाद आप एक साफ नैपकिन से अपने फेस को पहुंच ले 15 मिनट तक इस प्रक्रिया को करें इससे आपका चेहरा खिल-खिल होता है और बहुत ही हाइड्रेट और गोरा गोरा दिखने लगता है।

पिंपल के बाद हो रहे दाग धब्बों को दूर करे(benzoil peroxide)

 पिंपल और दाग धब्बे हटाने के उपाय

Pimples k daag dhabbe


दोस्तों कभी ना कभी आपको इस दूर से जरूर गुजरना पड़ा होगा पिंपल्स हमारे चेहरे को खराब कर देते हैं और ऐसे निशान छोड़ देते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा बहुत ही ज्यादा बड़ा और पहले से बहुत खराब नजर आता है पिंपल की वजह से चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे छूट जाते हैं हम बहुत सारे उपाय करते हैं मगर हमें इसका कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता तो आईए जानते हैं कि हम ऐसा सही तरीका अपने जो पिंपल के दाग धब्बों को जड़ से ही खत्म कर देगा।

पिंपल के लिए बेंजोयल पराक्साइड (benzoil peroxide)

पिंपल हटाने का जेल


दोस्तों जब भी हम किसी भी स्क्रीन के डॉक्टर के पास जाते हैं तो हमें पिंपल का केवल और केवल एक ही इलाज होता है और वह है बेंजोयल पराक्साइड यह एक जेल होता है जो एक ट्यूब में मिलता है और हर डॉक्टर पिंपल के लिए यही सजेस्ट करता है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बेंजोयल पराक्साइड पिंपल की कई वैरियेंस जैसे कि बस वाले पिंपल वाइटहेड्स छोटे दाने इन सभी को जड़ से खत्म कर देता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप अपने फेस को रात को धो ले और उसके बाद आप किसी भी अच्छे मॉइश्चराइजर से अपने फेस को मॉइश्चराइज कर दें इसके बाद आपको डॉट डॉट में जहां पर भी अफेक्टेड एरिया है यानी कि जहां पर भी पिंपल है उसके ऊपर आपको यह डॉट डॉट में यह जेल लगा लेना है इसे लगाने के 2 घंटे तक इसे रखना है और फिर अपने फेस को वॉश कर लेना है यदि आप रात को लगाकर सोना चाहते हैं तो आप इसे ओवरनाइट भी रख सकते हैं और यदि नहीं तो सुबह में आप जब भी फेस वॉश करें उसके बाद आप इसे यूज करें और उसके दो-तीन घंटे में आप अपने फेस को वॉश करके अच्छे से बाद में मॉइश्चराइज कर ले इससे आपकी पिंपल में बहुत ज्यादा हद तक सुधार होगा।

दोस्तों इसमें आपको सब्र रखना होगा इस क्रीम को आपको कम से कम एक महीना उसे करना होगा उसके बाद आपको इसके रिजल्ट अपने आप दिखने लग जाएंगे और यदि आपके पिंपल पर यह वर्क कर रहा है तो जरूर यह पिंपल के दाग धब्बों पर भी वर्क करता है इसलिए आप इसे लगाना नहीं छोड़े और कम से कम 3 महीने तक आप इसे उसे करते रहे और जैसे ही आप पूरी तरीके से ठीक हो जाए आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जैसे कि हफ्ते में तीन बार फिर हफ्ते में दो बार फिर महीने में दो-तीन बार इस तरीके से आप इसे धीरे-धीरे लगाना छोड़े जिससे कि यह वापस से आपका फेस पर पिंपल नहीं आने देगा धन्यवाद

Chehre ko nikhar denge ye 5 homemade scrub

होम मेड स्क्रब 

Homemade scrub




1.चावल का स्क्रब 


चावल का स्क्रब बनाने के लिए हमे सबसे पहले चावल को पिस कर उसका बारीक पाउडर बना लें उसके बाद एक बाउल में दो चम्मच इसका पाउडर और इसके साथ आप थोड़ा शहद और थोड़ा गुलाब जल मिला लें और यदि गुलाब जल न मिले तो पानी भी मिला सकते है,और एक अच्छा पेस्ट बना लें।
इसे अपने गीले फेस पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
करीब पंद्रा मिनट बाद मसाज करके आप अपने फेस को धोएं।
इस स्क्रब से आपका फेस भी चमक जायेगा और शहद से स्किन मॉइश्चराइज भी हो जाएगी।


2. टमाटर का स्क्रब 


टमाटर का पल्प हमारी स्किन के लिए बोहोत फायदेमंद है। इसे हमारी स्किन की टैनिंग भी दूर हो जाती है और अगर हम टमाटर को बीच में से आधा कटकर यदि उस पर शक्कर डाल कर फेस  के उपर या कही भी स्किन पर स्क्रब करे तो इससे त्वचा पर बोहोत अच्छी चमक भी आती है।

3.  अखरोट का स्क्रब 


घर पर अखरोट  का स्क्रब बनाने के लिए अखरोट के छिलके का पाउडर बनाए और उसमे थोड़ा दही और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।फिर इसे अपने फेस पर मसाज करें। पर याद रहे आपको यह मसाज बहुत ही धीरे-धीरे करनी होती है क्योंकि अखरोट का स्क्रब थोड़ा बड़ा होता है और इससे आपकी स्किन चिल सकती है इसलिए आप बहुत ही धीरे-धीरे इसकी मालिश करें।

4.  चीनी का स्क्रब 


दोस्तों यदि आपके पास कोई भी स्क्रब ना हो तब आप चीनी का उसे कर सकती हैं क्योंकि चीनी भी हमारे स्किन पर बहुत अच्छे से स्क्रब का काम करती है इसको बनाने के लिए आप एक चम्मच चीनी ले ले और उसके अंदर एक चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब जल मिला ले और उसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने फेस पर स्क्रब करें यह स्क्रब आपको गजब का रिजल्ट देता है।

5.  कॉफी का स्क्रब


कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आप दो चम्मच कॉफ़ी और थोड़ा शहद तथा इसके अलावा थोड़ा सा गुलाब जल लेकर के अच्छे से स्पष्ट को मिक्स करके अपने फेस पर इसे स्क्रब कर सकते हैं और स्क्रब के अलावा इससे पाक की तरह भी आप अपने फेस पर लगा सकते हैं और 15 से 20 मिनट तक सूखने के बाद खेले हाथों से अपने फेस पर इसकी अच्छे से 5 मिनट तक मसाज कर ले और अपने चेहरे को दूर ले आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट निखार ला सकती है


तो दोस्तों अपने जान लिया ना कि आप बहुत ही आसानी से और बिना ही पैसे में आप अपने घर पर अपने चेहरे पर गजब का फेशियल कर सकती है क्योंकि यह ऐसे स्क्रब है जो आसानी से हर किसी के घर पर उपलब्ध होते हैं और इनका रिजल्ट भी बहुत ही कमल का आता है।

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें( how to use sheet mask on face)

     चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


 दोस्तों दोस्तों गर्मियां शुरू हो गई है इसी के साथ हमारा फेस बहुत ज्यादा ऑइली और काला पढ़ता जा रहा है जिसके बारे में हम बिल्कुल भी नहीं ध्यान देते हैं पर इस बार हम अपने चेहरे के बारे में थोड़ा सोच कर देखते हैं और अपने आप पर थोड़ा सा वक्त देते हैं।

दोस्तों शीट मास्क एक ऐसा तरीका है जिससे कि फेस पर बहुत ज्यादा ग्लो दिखाई देता है यह आपके चेहरे को पूरी तरह से हाइड्रेट रखता है और ड्राई स्किन के लिए तो यह वरदान के रूप में साबित हुआ है जिन भी लोगों को अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अपने फेस के लिए टाइम नहीं मिल पाता वह 1 हफ्ते में अपने फेस के लिए सीट मास का उपयोग जरूर करें इसका यूज करने से आपके फेस के ऊपर जमा हुआ एक्स्ट्राऑरल धूल मिट्टी दाग धब्बे और आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में पूरी तरह से शीट मास्क मदद करता है।

चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कैसे करें(how to use sheet mask on face)


मार्केट में कई तरह की शीट मास्क उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपनी स्किन टोन और अपनी स्किन की टाइप के अनुसार चुन सकती है जैसे कि यदि आपके स्किन पर बहुत सारे पिंपल्स है तो पिंपल्स के लिए मार्केट में कई तरह के नीम फेस मास्क मर्द फेस मास्क और बहुत ही तरह के फेस मास्क उपलब्ध होते हैं।

इसी प्रकार यदि आपके फेस पर डार्क स्पॉट्स है या डार्क सर्कल है या चेहरे की कोई भी स्किल से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो उसके लिए आपको ढेर सारे मार्केट में अलग-अलग तरह के फेस मास्क मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकती हैं।


1. फेस मास्क को कैसे अप्लाई करें।

दोस्तों सीट फस मास्क अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस मास्क को कम से कम 1 या 2 घंटे के लिए अपने फ्रिज में रख दें जिससे कि यह फेस मास्क अच्छे से ठंडा हो जाता है और यह यूज़ करने के बाद बहुत ही ज्यादा रिफ्रेशिंग लगता है।

अब इसके बाद आपको अपने स्वीट मास का पैकेट खोल कर अपने शीट मार्च को धीरे से निकालना है और अपने फेस के अनुसार धीरे-धीरे अपने फेस पर एडजस्ट करना है। 

इस फेस मास्क को लगाकर आप रिलैक्स हो कर लेट जाए जिससे कि धीरे-धीरे आपका फेस मास्क का सिरम आपकी स्किन के अंदर जाता है आप इसे करीबन 25 से 30 मिनट तक लगाकर रखें जिससे कि आप की स्कीन अच्छी तरह से इसे अब्जॉर्ब कर ले और ग्लो करने लगे।

अब अपनी अंगुलियों की सहायता से अपने फेस पर धीरे-धीरे लगभग 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें जिससे कि यह शीट मार्च काशीराम आपकी त्वचा के अंदर तक जा सके और अंदर से आपकी त्वचा को निखार सके इसके बाद आप अपने फेस को यदि ना चाहे तो मत धोए और यदि होना चाहते हैं तो हल्के से पानी से धो लें और नॉर्मल नैपकिन से अपने फेस को साफ कर ले।

शीट मास्क में उपलब्ध विटामिन सी आप के त्वचा को अंदर से साफ करने का काम करता है और त्वचा को अंदर से निखारता है इसी के साथ यदि आप रोज शीट मास्क का उपयोग करती हैं तो वह आपकी फेस पर एक पिंक ग्लो लाता है जिससे आपकी प्रजा जवान दिखती है इसी के साथ यदि आप नीम फेस मास्क या मर फेस मास्क का उपयोग करती है तो आपकी स्किन ड्राई होने से बचती है और चेहरे पर पिंपल से बचाव होता है इसी तरह के अन्य एक शीट मास्क जो अनेक सीरम से बने हैं इनका उपयोग आपको अपनी बिजी लाइफ में लगभग 1 हफ्ते में एक बार तो जरूर ही करना चाहिए।

जानिए एक हफ्ते में चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय


नोट*  एक और जरूरी बात जब भी आप अपने फेस शीट मास्क को उपयोग में लाती है तो आपकी पैकेट में ढेर सारा सीरम छूट जाता है इसे वेस्ट ना होने दें इसे अपने हथेली में लेकर के अच्छे से अपनी नेट पर अप्लाई कर ले और मसाज करें और बचा हुआ सीरम अपने हाथों पर अप्लाई करके अच्छे से मसाज कर ले ऐसा करने से आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी और थोड़ा सा भी सीरम वेस्ट नहीं होगा।

गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

 गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का तरीका

Garmion me chehre ko gora banane ka tarika


दोस्तों आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इस भयानक गर्मी के चलते हम अपनी त्वचा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं और हमारा चेहरा दिन-ब-दिन डल और बेजान काला और ऑयली नजर आने लग गया है आप भी अगर अपने चेहरे को फ्रेश और गोरा बनाना चाहते हैं तो गर्मियों में इन खास बातों का खयाल रखें आइए जानते हैं गर्मियों में अपने चेहरे को गोरा बनाने का तरीका क्या है

1. गर्मियों में अपने फेस पर बहुत सारा ऑईल जमा हो जाता है जिससे कि हमारा चेहरा काला दिखाई देने लगता है इसका एक बहुत ही शानदार उपाय हम आपको आज बताएंगे आपको सबसे पहले अपने आइस ट्रे को लेना है उसमें आप ककड़ी का रस निकालकर बर्फ की तरह उस रस को आज ट्री के अंदर जमा ले

5 से 6 घंटे में या बर्फ जम कर तैयार हो जाएगा ककड़ी के जूस से तैयार किया गया बर्फ यदि आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक अच्छे से मिलते हैं तो यह आपके चेहरे को एकदम फ्रेश लुक दे देता है तथा इससे आपके चेहरे का ऑयल निकल जाता है चेहरा दिन-ब-दिन गोरा और निकला हुआ दिखने लगता है तथा आप गर्मी में अपनी त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेट बना सकते हैं तो यह नुस्खा आप जरूर आजमा कर देखें ऐसा करने से आप गर्मियों में गोरा पन पा सकती है।

2.  गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने का एक दूसरा असरदार तरीका यह है कि आप सुबह सुबह खाली पेट थोड़े गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डालकर जरूर पिया करे,

ऐसा करने से आपके शरीर के विषैले टॉक्सिंस बॉडी से बाहर आ जाते हैं जिससे कि त्वचा अंदर से निखरने लगती है और इससे आपका चेहरा एकदम से फ्रेश और पिंपल फ्री और oil-free नजर आने लगता है यह एक बहुत ही कारगर नुस्खा है अगर आप इसे रोजाना अपनाती हैं तो धीरे-धीरे आपका चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बनता जाता है और यदि किसी का वजन बहुत ज्यादा है तो इससे वजन भी कम होने लगता है।

3.  दूसरों गर्मियों में उपयोग में लिया जाने वाला तीसरा उपाय यह है कि आप एक बॉल में मुल्तानी मिट्टी के दो चम्मच ले लें आप पाउडर भी ले सकते हैं नहीं तो बाजार में पत्थर मिलता है उसे काटकर आप पाउडर बना सकते हैं दो चम्मच इसके बोल में डाल दें और उसके अलावा आप दो से तीन चम्मच दही का उपयोग करें इसका अच्छे से पेस्ट बना ले अगर पेस्ट टाइट है तो आप दही का उपयोग ज्यादा भी कर सकते हैं और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाने के बाद इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें आप देखेंगे कि आपका चेहरा जल्द ही बहुत ही सुंदर दिखने लग जाएगा और पिंपल में भी आराम पड़ेगा और चेहरे का निखार धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा बस शर्तें आपको इसका उपयोग एक हफ्ते में दो बार जरूर करना है।

4. दोस्तों अब हम आपको एक उपाय और बताना चाह रहे हैं जो गर्मियों में बहुत ही ज्यादा कारगर माना जाता है आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बेसन के लेते और उसमें दही मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना ले आप चाहे तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकते हैं इससे गला और भी ज्यादा बढ़ता है और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा करके 20 से 25 मिनट रहने दे फिर अच्छे से गले हाथों से मालिश करके अपने फेस से उतार ले और अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो ले ऐसा करने से आप अपने चेहरे की चमक देखेंगे और चेहरे पर एक अनोखा ग्लो भी आपको मिलेगा।

 इसे भी जरूर पढ़े  * पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय


तो दोस्तों यह दो बहुत ही कारगर उपाय हैं यदि आपकी ने अपना आते हैं तो गर्मियों में आप आसानी से गोरापन पा सकती है।







गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक,

गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक
गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक



गर्मियों में आपके बाल काफी रूखे और बेजान से नजर आ रहे है तो आइए जानते है एक जादुई नुस्खा जो आपके बालों को हेवी shiny और silky बना देगा।

आइए जानते है गर्मियों में अपने बालो को को सिल्की बनाने का बेस्ट हेयर पैक

सबसे पहले हमे एक बाउल लेना है और उसमे हमे केला 🍌 को मेश करना है यदि आपके बालो की लंबाई ज्यादा है तो आप दो केले लें।

इसके बाद हम इसे अच्छे से मैश कर लेंगे फिर हमें इसमें दो चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिलाना है उसके बाद हम लगभग आधी कटोरी अच्छा गाढ़ा दही इसमें डालेंगे और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लेंगे फिर अगर आपके पास नारियल तेल है तो उसका दो चम्मच आप इसमें नारियल तेल डाल सकते हैं।

इसके बाद आपके पास यदि विटामिन ई की कैप्सूल जो मार्केट में इजीली अवेलेबल होती है यदि हो तो आप एक कैप्सूल तोड़कर इस पेस्ट में डाल दें और अच्छे से हीलाएं।
और यदि ना हो तो भी कोई बात नहीं यह पैक वैसे भी यह बहुत ही अच्छा काम कर देता है इस पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद आप अपने हेयर्स को पतली पतली लेयर्स में खोलकर अच्छे से अपने हाथों से अपने बालों की लंबाई पर मसाज करें ऊपर से लेकर नीचे तक आपने वालों की हल्के हल्के हाथों से मसाज करें और जैसे ही सारे बालों पर यह पेट लग जाए इसे एक क्लेचर की सहायता से जुड़ा बना ले लगभग 1 घंटे बाद आप अपने बालों को नॉर्मल वाटर से वॉइस करें और अगर आपके बालों में अकेला चिपक रहा है तो आप थोड़े से शैंपू से अपने बालों को वॉइस कर सकती है किला जल्दी आपके बालों से नहीं निकलता वह दो-तीन बार काम करने से धीरे-धीरे बाहर आ जाता है पर इससे आप घबराएं नहीं इससे कोई नुकसान नहीं है इससे बाल चिपकती भी नहीं है बहुत ही ज्यादा शाइनी हो जाते हैं यह सूखने के बाद धीरे-धीरे बालों से अपने आप कम करने पर निकल जाता है
इस पैक को लगाने के बाद आपके बाल रूखे और बेजान बिल्कुल भी नहीं दिखाई देंगे जो आप पार्लर में स्पा के लिए ढेरों पैसे खर्च करते हैं वह वह रिजल्ट आपको अपने घर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा वह भी बिना पैसे खर्च किए इस पैक से आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और बालों की चमक भी बढ़ती है इसीलिए आप एक बार अपने घर पर इसे जरूर ट्राई करें यह गर्मियों के लिए बेस्ट हेयर पैक है।

Foundation kaise lagate hai(फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

 Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)

Foundation kaise lagate hai (फाउंडेशन कैसे लगाते हैं)


दोस्तों फाउंडेशन लगाने के लिए हमें उससे पहले बहुत सारी चीज़ें ध्यान में रखनी जरूरी है, क्योंकि यदि आप अपने चेहरे पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाते हैं इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान होता है और आपका चेहरा भी काला पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि एक बेहतर तरीके से फाउंडेशन लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर क्या करना चाहिए आइए जानते हैं(Foundation kaise lagate hai) फाउंडेशन कैसे लगाते हैं!

Ctm (सीटीएम) cleansing toning and moisturizing

दोस्तों कोई भी मेकअप करने से पहले किसी भी बीबी या सीसी क्रीम अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले अपने फेस का सीटीएम करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसका अर्थ है क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग।

1.  Cleansing

आप सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें यदि नहीं है तो आप अपने फेस को किसी अच्छे से माइल्ड फेस वॉश से धो सकती हैं।

2. Toning

उसके बाद आपको अपने चेहरे को टोनर की मदद से टोनिंग करना भी जरूरी होता है यदि आपके पास कोई बेहतर कंपनी का टोनर नहीं है तो आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है इसके लिए आपको कॉटन बॉल की सहायता से अपने फेस पर गुलाबजल अप्लाई करना होता है इससे आपका चेहरा खिला-खिला हो जाता है और आपकी फेस के सारे ओपन पोर्स यानी जो खुले रोम छिद्र होते हैं वह बंद हो जाते हैं और इससे कोई भी मेकअप आपके स्कीन के अंदर नहीं जाता जिससे आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है तो याद रखिएगा हमेशा अपने फेस को धोने के बाद आप अपने फेस की टोनिंग जरूर करें।

Know the best homemade toner

3. Moisturizing

 इसके बाद नंबर आता है मॉइश्चराइजिंग जोकि सीटीएम का थर्ड पार्ट होता है इसके लिए आपको अपने चेहरे को किसी बेहतर मॉइश्चराइजर जो भी आपकी स्किन के लिए सूटेबल हो यानी ऑइली स्किन वाले अपने फेस पर कोई पतला सा यानी लाइटवेट मोशराइजर का यूज करें जिसमें आपकी स्किन पर ज्यादा पसीना ना आए और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो कोई आप ड्राई स्किन के लिए अच्छा सा मॉइश्चराइजर  यूज कर सकती है और इससे आप अपने फेस पर अपनी अंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे अपने पूरे फेस पर मसाज करें और तब तक मसाज करें जब तक आपकी त्वचा अच्छे से मॉइश्चराइज ना हो जाए लगभग आप ही ईसे चार से 5 मिनट तक मसाज कर सकती है।

पहले सीटीएम करने का यह फायदा होता है कि इससे आपकी स्किन कोई भी मेकअप करने के लिए तैयार हो जाती है इसे करने से किसी भी मेकअप का साइड इफेक्ट स्किन पर नहीं होता है क्योंकि पहले से आपकी स्किन के अंदर एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लग गया होता है जो कि स्किन को अच्छे से प्रोटेक्ट करता है।

प्राइमर का यूज करें(use of primer)

दोस्तों अच्छे से क्लींजिंग टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग के बाद आपका फेस मेकअप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है अब हम मेकअप शुरू करने से सबसे पहले प्राइमर का यूज करते हैं। इसे करने से आपकी स्किन के ओपन पोर पूरी तरह से क्लोज हो जाते हैं और मेकअप के हानिकारक केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं और इससे मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार हो जाता है जिससे कि आपकी फाउंडेशन एकदम स्मूथ तरीके से और फ्लोलेस लगती है।

प्राइमर स्किन को हार्मफुल केमिकल से प्रोटेक्ट करता है और मेकअप करने के लिए बहुत ही अच्छा बेस तैयार करता है इसीलिए आप कभी भी मेकअप करने और फाउंडेशन लगाने अभी बिया सीसी क्रीम लगाने से पहले जरूर प्राइमर का इस्तेमाल करें यदि आपके पास प्राइमर अवेलेबल ना हो तो आप एलोवेरा जेल का भी यूज कर सकती है जो कि मार्केट में अवेलेबल होता है आप कभी भी रो एलोवेरा जेल का यूज ना करें। 

जब भी आप मेकअप या फाउंडेशन यूज कर रहे हो तब आपको जो आपके घर में अच्छा एलोवेरा है उसका जेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि जो मार्केट में एलोवेरा जेल उपलब्ध होते हैं उन्हीं का इस्तेमाल करना चाहिए यही आपके प्राइमर के लिए बने होते हैं।

फाउंडेशन कैसे लगाते हैं(how to use of foundation)

दोस्तों इतना सब कुछ प्रोसेस करने के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। हमने आपको सबसे पहले फाउंडेशन लगाने का तरीका इसलिए नहीं बताया क्योंकि यदि आप अपने फेस पर डायरेक्ट फाउंडेशन लगाएंगे तो आपकी स्किन फटी फटी लग सकती है और बहुत ही नुकसान आपकी स्किन को पहुंच सकता है और ऐसा फाउंडेशन लगाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है इसीलिए हमने आपको यह पूरी जानकारी दी जिससे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा natural or Glowy लगे।

फाउंडेशन लगाने के लिए हमें सबसे पहले ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन बहुत ही बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है आप चाहे तो मेकअप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं पर हमारा मानना है कि आप यदि ब्यूटी ब्लेंडर से अपना फाउंडेशन लगाएंगे तो बहुत ही बेहतर तरीके से लगेगा ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने के लिए आप उसे सबसे पहले पानी में भिगो दें और फिर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें।

इसके बाद आप अपने पूरे फेस पर फाउंडेशन को डॉट डॉट करके अपने फेस पर अप्लाई करें और गर्दन को बिल्कुल भी ना छोड़े उसके बाद आप अपने गीले ब्यूटी ब्लेंडर से अपने पूरे फेस पर डेप डेप डेप डेप करके अपने फाउंडेशन को अप्लाई करें और तब तक डेप करें जब तक अच्छी तरीके से पूरा फाउंडेशन आपकी त्वचा के अंदर तक ना चला जाए और पूरी स्किन के अंदर अच्छी तरीके से लग ना जाए और पूरा चेहरा एक जैसा नजर आने लगे उसके बाद आप चाहे तो अपने फेस पाउडर को अप्लाई कर सकती है ऐसा करने से फेस ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगता है तथा फेस पाउडर का यूज करने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है।

मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी


दोस्तों हमारी यह जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करें हमारी वेबसाइट पर आपको मेकअप से जुड़ी अनेक जानकारियां प्राप्त हो सकती है।